Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Motorola Razr 40 Series: मोटोरोला ने लाया धांसू स्मार्टफोन, इसके शानदार फीसर्च हो जाएंगे दीवाने

Motorola Razr 40 Series: मोटोरोला ने लाया धांसू स्मार्टफोन, इसके शानदार फीसर्च हो जाएंगे दीवाने

Motorola के दो दमदार फोन लांच

Motorola Razr 40 Series Launched: मोटोरोलो ने एक बार फिर मार्केट में दमदार वापसी की है। कंपनी ने दो बेहतरीन फोन लांच किए हैं। यह Motorola Razr 40 Series के फोन हैं।

Motorola Razr 40 Series Price: मोटोरोला का फोल्डेबल नया स्मार्टफोन आ चुका है। गुरुवार यानी 1 जून को कंपनी ने इस फोन को लांच किया है। लेनोवो के स्वामित्व वाली इस कंपनी ने मोटोरोलो रेजर 40 सीरीज के तहत दो नए क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन लाए हैं। मोटोरोला रेजर 40 और मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा फोन में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन एसओसी है। मोटोरोला रेजर 40 और मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा चीन में लॉन्च हुआ है। वहां मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा की शुरुआती कीमत CNY 5,699 यानी करीब 66,000 रुपए है। वैनिला रेजर 40 की शुरुआती कीमत CNY 3,999 यानी 46000 रुपए है।

Motorola Razr 40 Series
Motorola Razr 40 Series

मोटोरोलो Razr 40 की विशेषताएं

बाहरी डिस्प्ले- 6.9 इंच का फुल-एचडी, सेकंडरी डिस्प्ले-1.5 इंच, प्रोसेसर- स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 SoC , बैटरी- 4200 एमएएच, रियर कैमरा-डुअल रियर कैमरा 64MP+12 मेगापिक्सल, फ्रंट कैमरा-32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, स्टोरेज-512 जीबी, रैम-12 जीबी

मोटोरोलो Razr 40 Ultra की विशेषताएं

बाहरी डिस्प्ले- 6.9 इंच फुल-एचडी, सेकंडरी डिस्प्ले-3.6 इंच, प्रोसेसर-क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जनरल 1 SoC, बैटरी-3800 एमएएच, रियर कैमरा-डुअल रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल +13 मेगापिक्सल, फ्रंट कैमरा- 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, स्टोरेज-512 जीबी, रैम-12 जीबी,

मोटोरोलो Razr 40 का दाम

मोटोरोला रेजर 40 के तीन वेरिएंट आए हैं। इसके 8 जीबी + 128 जीबी वाले की कीमत CNY 3999 यानी 46000 रुपए, 8 जीबी + 256 जीबी की कीमत CNY 4299 यानी 49000 रुपए और 12 जीबी + 256 जीबी की कीमत CNY 4699 यानी 54500 रुपए है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट