Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Hatchback Car: जानें आपके लिए कौन-सी हैचबैक कार है बेहतर, यहां पढ़े पूरा कैंपेरिजन

Hatchback Car: जानें आपके लिए कौन-सी हैचबैक कार है बेहतर, यहां पढ़े पूरा कैंपेरिजन

खरीदने से पहले इन Hatchback कारों का जान लें

Tata Altroz VS Hyundai i20: कार खरीदने या बदलने की सोच रहे हैं तो आपके पास दो बेहतरीन ऑप्शन हैं। एक टाटा और दूसरी ह्यूंडई की कार है। दोनों Hatchback कार हैं। दोनों कुछ अंतर भी हैं, जो इन्हें फीचर्स के लिहाज से एक-दूसरे से अलग बनाता है।

Tata Altroz and Hyundai i20 features: देश में अब Hatchback कारों का बड़ा सेगमेंट है। इसमें किफायती दाम में हाई माइलेस कारों की काफी मांग है। इन कारों में दो कार बेहतरीन हैं। पहली कार है- Tata Altroz, जिसमें 1198 cc और 1497 cc के इंजन आते हैं। यह कार 72.41 से 108.48 Bhp तक का पावर देती है। कार में मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन हैं।

अलग-अलग इंजन ऑप्शन में कार 18.05 से 23.64 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज देती है। पेट्रोल, डीजल और सीएनजी का भी विकल्प है। Hatchback कार में एयरबैग हैं। सनरूफ भी है। Hatchback कार की शुरुआती कीमत 6.60 लाख रुपए से 10.74 लाख रुपए एक्स शोरूम में है। सीएनजी वेरिएंट 7.55 लाख रुपए एक्स शोरूम में है।

Hatchback Car: जानें आपके लिए कौन-सी हैचबैक कार है बेहतर, यहां पढ़े पूरा कैंपेरिजन
Tata Altroz और Hyundai i20
Hatchback Car: जानें आपके लिए कौन-सी हैचबैक कार है बेहतर, यहां पढ़े पूरा कैंपेरिजन
Tata Altroz और Hyundai i20

Tata Altroz में आते हैं सात ट्रिम

टाटा अल्ट्रोजज में सात ट्रिम आ रहे हैं। पेट्रोल और डीजल मॉडल में 345 लीटर का बूट स्पेस और सीएनजी वेरिएंट में 210 लीटर का बूट स्पेस है। कार 110 PS तक पावर और 200 Nm तक का टॉर्क जेनरेट करने वाली है। 5 स्पीड गियरबॉक्स है। कार में 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल कलस्टर, क्रूज कंट्रोल ISOFIX child-seat anchors, पार्किंग सेंसर लगे हैं।

ये हैं कलर ऑप्शन

Hyundai i20 में 998 cc से लेकर 1197 cc तक का इंजन है। 81.8 से 118.41 Bhp तक की पावर है। मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिल रहा है। इस कार की 19.65 से 21.0 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज है। कार पेट्रोल इंजन में आ रही है। हाल में इसका डीजल इंजन बंद किया गया है। कार 7.46 लाख रुपए से 11.88 लाख रुपए एक्स शोरूम में मिल रही है। इसमें चार ट्रिम Magna, Sportz, Asta and Asta (O) हैं। दो डुअल टोन कलर और छह मोनोटोन कलर में आ रही है।

कार में छह एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर भी

हुडंई i20 में 1.2-लीटर पेट्रोल (83PS/114Nm)और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (120PS/172Nm) इंजन ऑप्शन हैं। इसमें Apple CarPlay और Android Auto संग 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है। एयर प्यूरीफायर, कनेक्टेड कार तकनीक, ऑटो एलईडी हेडलाइट्स और सनरूफ भी है। इसके साथ ही छह एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एक रिवर्स कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) भी लगा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट