Mradhubhashi
Search
Close this search box.

चार हजार से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त, 18000 आबादी प्रभावित, अरुणाचल में बर्फबारी के अनुमान

गुवाहाटी। असम के तिनसुकिया, चराईदेव, शिवसागर और डिब्रूगढ़ जिलों मंगलवार को जमकर ओले गिरे। इससे भारी नुकसान हुआ है। 4481 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए और इनमें रहने वाली 18 हजार की आबादी प्रभावित हुई है। जिन जिलों में ओले गिरे हैं वहां पर ठंड बढ़ गई और लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। साथ ही कई इलाकों में बिजली भी कट गई है। हालांकि, ओले से किसी बड़े हादसे की खबर नहीं है।

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अपर असम के चार जिलों तिनसुकिया, चराईदेव, शिवसागर और डिब्रूगढ़ जिलों में ओले गिरे। इधर, उत्तर भारत में भी कड़ाके की ठंड जारी है। कई जिलों का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे भी पहुंच गया है। ठंड बढ़ने की वजह से लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। बढ़ी सर्दी की वजह से सबसे अधिक बुजुर्गों और बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

कई प्रदेशों में तीन दिन कोहरा छाने की आशंका

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आगामी कुछ दिनों में प्रदेश में शीतलहर की संभावना है। जिससे ठंड में और बढ़ोतरी होगी। मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब में आगामी 3 दिनों तक कोहरे छाए रहने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग का कहना है कि इन राज्यों में 20 जनवरी से पहले कोहरे से राहत नहीं मिलेगी।

कई ट्रेनें लेट और कई कर दी कैंसिल

कोहरे की वजह से कई ट्रेनें भी लेट चल रही हैं। वहीं, ट्रेनों को रेलवे की तरफ से कैंसिल कर दिया गया है। जिसकी वजह से यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घने कोहरे और ठंड को देखते हुए दिल्ली सहित कई राज्यों में शीतकालीन अवकाश भी घोषित कर दिया गया है। हालांकि, बोर्ड एग्जाम को देखते हुए शीतकालीन अवकाश के दौरान भी 10वीं और 12वीं के छात्रों के कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए क्लासेज लगाई जाएंगी।कक्षाओं के संंबंध अधिक जानकारी छात्र संबंधित स्कूलों से प्राप्त कर सकते हैं।

अरुणाचल में भी खराब रहेगा मौसम

वहीं, अरुणाचल प्रदेश के लिए मंगलवार और बुधवार के लिए मौसम पूवार्नुमान की बात करो तो ऊपरी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बर्फ पड़ सकती है। इस क्षेत्र के सभी सात्र राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश भी देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट