Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Monsoon Travel Tips: मानसून में घूमने जाएं तो इन बातों का रखें ख्याल, ट्रिप होगी शानदार

Monsoon Travel Tips: मानसून में घूमने जाएं तो इन बातों का रखें ख्याल, ट्रिप होगी शानदार

Travel Tips: Monsoon की दस्तक के बाद कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है। कुछ शहरों में बाढ़ के हालात हैं। वहीं, बरसात के Monsoon में घूमने वालों की भी कभी नहीं है। लोग सैर पर जाने का प्लान बना रहे हैं। ऐसे में हम आपको मानसून ट्रिप को बेहतर बनाने के लिए कुछ सुझाव दे रहे हैं।

Monsoon Travel Tips: मानसून में घूमने जाएं तो इन बातों का रखें ख्याल, ट्रिप होगी शानदार
Monsoon Travel Tips: मानसून में घूमने जाएं तो इन बातों का रखें ख्याल, ट्रिप होगी शानदार

ट्रिप के लिए सही कपड़ें चुनें

बरसात के दिनों में आप कहीं घूमने जा रहे हैं तो कपड़ों का चयन सही तरीके से करें। वे कपड़े चुनें, जिसे आसानी से सुखाया जा सके। लाइट वेट कपड़े जैसे रेन जैकेट, नाइनलॉन, पॉलिएस्टर की ड्रेस रख सकते हैं। इस दौरान अपने साथ जींस जैसे भारी कपड़े नहीं ले जाएं।

आरामदायक फुटवेयर हो

वॉटरप्रूफ फुटवियर लेकर जाएं। ऐसे जूते-चप्पल चुनें, जो बरसात में स्लिप नहीं करते हों और चलने में आसानी हो। कपड़े या लैदर वाले जूते पहनने से बचें।

वाटरप्रूफ कवरिंग लेकर जाएं

अपने साथ वाटरप्रूफ कवरिंग जरूर रखें। इसकी मदद से बारिश में कैमरे, मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान की सुरक्षा कर सकेंगे।

अपने साथ पीने का पानी रखें

इस Monsoon में इम्यूनिटी कमजोर होने से हम कई बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में सेहतमंद रहने के लिए बाहर का पानी पीने से बचें। बाहर के पानी से डायरिया हो सकता है। कोशिश करें कि हमेशा पानी की बोतल लेकर चलें।

ताजा खाना ही खाएं

Monsoon के मौसम में संक्रमण और बीमारियों से बचने के लिए ताजा खाना खाएं। वेकेशन के दौरान कहीं बाहर होटल, रेस्टोरेंट या स्ट्रीट फूड्स ट्राई कर रहे हैं तब भी ताजा खाना ही खाएं। पहले से रखी हुईं चीजों को खाने से बचें।

छाता लेकर चलें

बरसात में घूमने जा रहे हैं तो छाता जरूर रखें। इससे आप बारिश में खुद को गीला होने से बचाएंगे और कहीं भी बरसात के कारण फंसेंगे नहीं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट