Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Monsoon 2021: 3 जून गुरुवार को दस्तक देगा मॉनसून, जानें इस साल बारिश का पूर्वानुमान

Monsoon Update: देश में मॉनसून की आहट हो चुकी है और संभावना जताई जा रही है कि 3 जून गुरुवार को देश में मॉनसून दस्तक दे देगा। इसके साथ ही लंबे समय से सूखा धरती का आ्रंचल बारिश की बूंदों से भीगकर हरा-भरा हो जाएगा। मॉनसून की ओर से राहत भरी खबर यह भी आई है कि इस साल मॉनसून सामान्य रहेगा।

101 फीसदी बारिश होने की संभावना

कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत के लिए मॉनसून की ओर से राहत भरी खबर आई है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक इस साल भी मॉनसून सामान्य रहेगा और इस साल 101 फीसदी बारिश होने की संभावना है। लॉन्ग पीरियड एवरेज के आधार पर मंगलवार को मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में यह बात कही गई। लॉन्ग पीरियड एवरेज का मतलब पिछले 50 सालों में देश में हुई मॉनसूनी बारिश का औसत होता है। 1961 से 2010 के दौरान बारिश का यह औसत 88 सेमी का था। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि इस साल भी बारिश इसके करीब ही रहने की संभावना है। इसका अर्था यह है कि इस साल बारिश 96 से 104 फीसदी तक हो सकती है।

पूर्वोत्तर भारत में रहेगा सामान्य से कम

वहीं मौसम विभाग का यह भी कहना है कि इस बार मॉनसून सामान्य से अधिक रहेगा तो वहीं उत्तर और दक्षिण भारत में सामान्य और पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से कम रहेगा। यानी देशभर की बात करें तो कुल मिलाकर मॉनसून सामान्य रहेगा। यह लगातार तीसरा साल है जब मॉनसून सामान्य रहेगा।यह लॉन्ग पीरियड एवरेज जून से सितंबर महीने के बीच के लिए बताया गया है। इस दौरान बारिश 101 फीसद हो सकती है। हालांकि, इस पूर्वानुमान में 4 प्रतिशत घट-बढ़ हो सकती है। वहीं इस बार मॉनसून तय वक्त से दो दिन देरी से यानी 3 जून को केरल पहुंच सकता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट