Mradhubhashi
Search
Close this search box.

स्वतंत्रता सेनानियों के नाम स्मृति पट्टिका का हुआ अनावरण

स्वतंत्रता सेनानियों के नाम स्मृति पट्टिका का हुआ अनावरण

स्मारक मिट्टी हाथ में लेकर देश प्रेम की शपथ,खुशहाली की प्रार्थना, सैनिकों का सम्मान,राष्ट्रध्वज फहराकर राष्ट्र गान हुआ

आज़ादी का अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम अंतर्गत नगरपालिका ने किया आयोजन

विपिन जैन/बडवाह/सनावद – देश प्रेम की भावना से ओत प्रोत सप्ताह में आज़ादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में देश भर में मेरी माटी मेरा देश शीर्षक के अंतर्गत आयोजन किए जा रहे हैं। ईसी तारतम्य में सनावद नगर पालिका द्वारा बाहेती उद्यान में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नगर के स्वतंत्रता सेनानियों के नाम स्मारक पट्टिका शिलाफलकम का अनावरण अतिथियों द्वारा किया गया। जिस पर प्रधानमंत्री का संदेश भी अंकित है। साथ ही स्मारक स्थल की मिट्टी हाथ में लेकर पंच प्रण शपथ ली गई।

कार्यक्रम के गौरव पूर्व सैनिकों का शाल श्रीफल अभिनंदन पत्र भेंट कर नपा द्वारा सम्मान किया गया।सैनिकों ने अपने विचार प्रकट किए।तिरंगा झंडा फहराकर बुलंद स्वर में राष्ट्रगान किया गया। कार्यक्रम में विधायक सचिन बिरला,पूर्व विधायक हितेंद्र सिंह सोलंकी,नपा अध्यक्ष सुनीता बिरला,प्रतिनिधि इंदर बिरला,सी एम ओ विकास डाबर,नेता प्रतिपक्ष गजेंद्र उपाध्याय,दिनेश शर्मा,प्रभात उपाध्याय,मंडल अध्यक्ष राजेश पाल,स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर जाकिर हुसैन अमी,गौतम विद्यार्थी,समस्त पार्षद गण एवं नगरपालिका कर्मचारीगण उपस्थित थे।संचालन विजय भटोरे द्वारा किया गया।

इससे पूर्व मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम अंतर्गत स्कूली बच्चों के साथ नपा द्वारा नगर के प्रमुख मार्गों पर रेली भी निकाली गई थी।
जिसमें लायंस क्लब सनावद एवं नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था सदस्यों के साथ गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट