Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Independence Day: 15 अगस्त को लाल किले पर PM Modi के मेहमान होंगे अमेरिकी सांसद,इस नेता के दादा थे भारतीय स्वतंत्रता सेनानी

Independence Day 15 अगस्त को लाल किले पर PM Modi के मेहमान होंगे अमेरिकी सांसद

76th Independence Day: देश के स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) में 6 दिन शेष हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) स्थित लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा। इसको लेकर मेहमानों की सूची तैयार कर ली गई है। इस बार लाल किले पर प्रधानमंत्री (Prime Minister) का संबोधन सुनने के लिए अमेरिकी सांसद रो खन्ना (ro khanna), माइकल वाल्ट्ज (Michael Waltz) आ रहे हैं। ये दोनों अमेरिकी सदन (american house) में देश विशेष के सबसे बड़े द्विदलीय गठबंधन कांग्रेसनल कॉकस ऑन इंडिया एंड इंडियन अमेरिकन्स के सह अध्यक्ष हैं।

लाल किले पर प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का संबोधन सुनने के बाद दोनों अमेरिकी सांसद (US MP) हैदराबाद, मुंबई, नई दिल्ली में व्यापार, तकनीकी, सरकार एवं बॉलीवुड से संबंधित लोगों से मिलेंगे। इसके साथ ही महात्मा गांधी को समर्पित ऐतिहासित स्मारक राजघाट पर भी जाएंगे।

15 अगस्त समारोह में यह लोग होंगे शामिल
अमेरिकी सांसदों (US MP) में डेबोरा रॉस (Deborah Ross), कैट कैममैक (kat cammack), श्री थानेदार (Mr Thanedar), जैस्मीन क्रॉकेट (Jasmine Crockett), रिच मैककॉर्मिक एड केस भी भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे। बता दें सांसद खन्ना के दादा अमरनाथ विद्यालंकार भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थी। वह गांधीजी (Gandhiji) के साथ 4 साल जेल में रहे थे। इसके बाद वह भारत की पहली सांसद का हिस्सा भी बने थे, जिसे वजह से खन्ना का भारत से विशेष लगाव है।

अगले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति भी आ रहे
अमेरिकी राष्ट्रपति (us President) भी अगले महीने भारत दौरे पर आ रहे हैं। वह जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) में भाग लेंगे। अमेरिकी सरकार (US government) में वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि अमेरिका ने पिछले कई वर्षों में लगातार भारत के साथ मानवाधिकारों का मुद्दा उठाया है। भविष्य में भी यह जारी रहेगा। विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर का कहना है कि राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) आगामी भारत यात्रा के दौरान देश में कथित ईसाई उत्पीड़न को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से बात करेंगे। यह भी कहा कि दुनिया में कहीं भी ईसाइयों या अन्य धार्मिक समूह के उत्पीड़न का हम विरोध करते हैं।

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट