Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Manish Tiwari: मनीष तिवारी ने मुंबई हमले को लेकर तत्कालीन मनमोहन सरकार पर किया हमला और कही यह बात

Manish Tewari: कांग्रेस नेतृत्व पर अक्सर सवाल उठाने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने अब मुंबई में हुए आतंकी हमले को लेकर तत्कालीन मनमोहन सरकार को कठघरे में खड़ा किया है और कहा है कि उस वक्त सरकार को पाकिस्तान (Pakistan) पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए थी।

मुंबई आतंकी हमले की 9/11 से की तुलना

पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी अपनी पार्टी की कार्यशैली पर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं। मनीष तिवारी ने यह बात अपनी आने वाली किताब में कही है। मनीष तिवारी ने अपनी आने वाली किताब 10 Flash Points, 20 Years में इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि 26/11 वह समय था, जब कार्रवाई होनी चाहिए थी। मनीष तिवारी ने मुंबई आतंकी हमले की तुलना अमेरिका के 9/11 से करते हुए कहा कि भारत को उस समय अमेरिका की तरह ही जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए थी।

मनमोहन सरकार पर उठाए सवाल

मनीष तिवारी ने कहा कि ’एक वक्त आता है, जब कार्रवाई शब्दों से ज्यादा बोलती है। अपनी किताब को लेकर उन्होंने कहा कि ’यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मेरी चौथी किताब जल्द ही बाजार में आएगी और यह किताब पिछले दो दशकों में भारत द्वारा सामना की गई प्रत्येक प्रमुख राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौती का वस्तुपरक रूप से वर्णन करती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट