Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus: देश में 543 दिनों बाद कोरोना के सबसे कम केस दर्ज

Coronavirus: देश में लगातार कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटों के कोरोना मामलों पर नजर डाले तो देशभर में आठ हजार से भी कम मामले दर्ज किए गए।

24 घंटों में 7 हजार 579 मामले

देश में कोरोना का दायरा लगातार सिमटता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7 हजार 579 नए केस सामने आए हैं। कोरोना केस की यह संख्या पिछले 543 दिनों में सबसे कम है। इसके साथ ही देश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर एक लाख 13 हजार 584 रह गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना का वजह से 236 लोगों की मौत हुई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना से 12 हजार 202 लोग स्वस्थ हुए हैं।

4 लाख 66 हजार 147 लोग गंवा चुके हैं जान

अब तक कोरोना से 4 लाख 66 हजार 147 लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं 3 करोड़ 39 लाख 46 हजार 749 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अब तक 117 करोड़ से ज्यादा टीकों की खुराक दी जा चुकी है। गौरतलब है कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देशभर में भारी तबाही मचाई थी और हजारों लोगों ने इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट