Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Mahapanchayat of wrestlers: पहलवानों का बड़ा ऐलान-मुद्दा सुलझा, तभी एशियन गेम्स में लेंगे भाग

Mahapanchayat of wrestlers: पहलवानों का बड़ा ऐलान-मुद्दा सुलझा, तभी एशियन गेम्स में लेंगे भाग

Wrestlers Mahapanchayat: देश के wrestlers आज यानी 10 जून को सोनीपत में महापंचायत कर रहे हैं। खाप पंचायतों के साथ चल रही इस महापंचायत में साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया, साक्षी के पति सत्यव्रत कादियान और विनेश फोगाट के पति सोमवीर राठी हैं। इस दौरान wrestlers बजरंग पूनिया ने घोषणा की है कि 15 जून तक बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई तो 16 और 17 जून को दोबारा से कॉल कर जगह तय की जाएगी। फिर आंदोलन की रणनीति बनेगी।

साक्षी मलिक ने कहा कि हम एशियन गेम्स, तभी खेलेंगे जब यह सारा मुद्दा सुलझ जाएगा। हम हर दिन जिस मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं, उसको आप नहीं समझ सकते। इसके पूर्व बजरंग पूनिया ने पत्रकारों से कहा कि हमारी बैठक खाप पंचायतों के साथ है, जिसमें सरकार के साथ हुई वार्ता की जानकारी खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों को दी जानी है।

Mahapanchayat of wrestlers: पहलवानों का बड़ा ऐलान-मुद्दा सुलझा, तभी एशियन गेम्स में लेंगे भाग
Mahapanchayat of wrestlers
एशियन गेम्स
एशियन गेम्स

सरकार के आश्वासन को खाप पंचायतों के समक्ष रखेंगे

खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों और बिरादरी के चौधरियों के साथ सलाह कर किसी निर्णय पर पहुंचेंगे। महापंचायत में बीते दिनों खेल मंत्री के साथ पहलवानों के साथ हुई बैठक के संदर्भ में चर्चा की जाएगी। wrestlers सरकार द्वारा दिए समझौते के अश्वासन को खाप पंचायतों के समक्ष रखेंगे। फिर निर्णय लिया जाएगा कि खाप पंचायत सरकार के समझौता प्रारूप पर सहमत हैं या नहीं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट