Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Odisha Train Accident: बाहनगा स्टेशन पर नहीं रुकेंगी ट्रेनें, यहीं पर दुर्घटना में 288 यात्रियों की हुई थी मौत

Odisha Train Accident: बाहनगा स्टेशन पर नहीं रुकेंगी ट्रेनें, यहीं पर दुर्घटना में 288 यात्रियों की हुई थी मौत

Balosore Train Accident: Odisha के बाहनगा बाजार स्टेशन पर हुए रेल हादसे के बाद रेलवे ने बड़ा निर्णय लिया है। Odisha रेलवे ने तय किया है कि अब इस स्टेशन पर कोई भी ट्रेन नहीं रुकेगी। पिछले हफ्ते इस स्टेशन पर भीषण रेल दुर्घटना में 288 यात्रियों की मौत हो गई थी। करीब 900 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए थे।

दुर्घटना के बाद से सीबीआई (CBI) की टीम बालेश्वर में डेरा डाली हुई है। संभावना है कि टीम के हाथ अहम सुराग लग सकते हैं। बाहानगा बाजार रेल स्टेशन का जांच एजेंसी लगातार दौरा कर रही है। ऐसे में सीबीआई की जांच खत्म होने तक बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन पर किसी ट्रेन के ठहराव पर प्रतिबंध लगाया गया है।

Odisha Train Accident
Odisha Train Accident

सीबीआई कर रही Odisha दुर्घटनास्थल पर जांच

शुक्रवार को सीबीआई की दो सदस्यीय टीम ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया था। इसके बाद विभिन्न जगहों से महत्वपूर्ण सुराग भी इकट्ठा किए थे। टीम शनिवार दोपहर डेढ़ बजे दुर्घटनास्थल पहुंची। इसके बाद टीम पैनल कक्ष में गई। यहां अधिकारियों ने छानबीन की, जिसके बाद रिले रूम की जांच की।

स्टेशन पर लगे कंप्यूटर के हार्ड डिस्क जब्त

सीबीआई ने स्टेशन पर मौजूद कम्प्यूटरों के हार्ड डिस्क भी जब्त किए हैं। रिकॉर्ड किए गए महत्वपूर्ण दस्तावेज भी इकट्ठा किए। इसके बाद जांच एजेंसी ने बाहानगा स्टेशन में मौजूद प्राइवेट नंबर एक्सचेंज बुक की जांच की।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट