Mradhubhashi
Search
Close this search box.

T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज टी-20 वर्ल्ड कप को करेंगे होस्ट, अगले साल इस महीने में होगा महामुकाबला

T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज टी-20 वर्ल्ड कप को करेंगे होस्ट, अगले साल इस महीने में होगा महामुकाबला

ICC On T20 World Cup 2024: T20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर बड़ी खबर है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के मुताबिक टूर्नामेंट को कैरेबियाई द्वीपों (Caribbean islands) और युनाइटेड स्टेट्स (United States) से युनाइटेड किंगडम (United Kingdom) में स्थानांतरित नहीं किया जाएगा।

दावा किया गया था कि अमेरिका क्रिकेट (USAC) में प्रशासनिक अनिश्चितता की वजह से टूर्नामेंट को इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड को सौंपा जाएगा। इसको लेकर अब बात स्पष्ट हो गई है। ECB के प्रवक्ता के मुताबिक “आईसीसी मेंस T-20 वर्ल्ड कप 2024 को वेस्टइंडीज और अमेरिका से स्थानांतरित करने की खबरों में सच्चाई नहीं है। आईसीसी द्वारा यहआयोजित किया जाता है, इसलिए उनके बयान को बाध्यकारी और निर्णायक के रूप में लिया जाना चाहिए।

T20 World Cup 2024
T20 World Cup 2024

टूर्नामेंट की शुरू हो गई है प्लानिंग

ICC ने बताया कि T20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर प्लानिंग शुरू हो गई है। ICC के प्रवक्ता ने बताया कि हाल में दोनों मेजबान क्षेत्रों में वेन्यू निरीक्षण पूरे हो गए हैं। 2024 के जून में होने वाले आयोजन की योजना पूरे जोरों पर है। आईसीसी के एक मेंबर के मुताबिक 2024 का T20 वर्ल्ड कप जून में होना है। एकमात्र अन्य संभावित स्थान इंग्लैंड है। कोई इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से पूछे कि क्या वे 2024 में मेजबानी कर सकते हैं तो जवाब साफ होगा, वे नहीं कर सकते। ऐसेमें संभावना पैदा नहीं होती है। अगले साल प्रस्तावित इंग्लैंड के मैचों पर नजर डालने से किसी को इसकी पुष्टि हो जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया में हुआ था 2022 का T20 वर्ल्ड कप

साल 2022 में खेले गए T-20 वर्ल्ड कप का मेजबान ऑस्ट्रेलिया था। इसमें इंग्लैंड टीम की चैंपियन बनी थी। इंग्लैंड ने फाइनल में पाकिस्तान को शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया था। इंग्लैंड दूसरी बार T-20 चैंपियन बनी थी। इंग्लिश टीम ने 2010 में पहली बार T-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट