Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नृत्य नाट्य एवं गीत संगीत से हुआ मध्यप्रदेश उत्सव का आगाज, बॉलीवुड सिंगर मोहित चौहान देंगे लाइव परफॉर्मेंस

भोपाल। मध्यप्रदेश संस्कृति संचालनालय द्वारा राजधानी के लाल परेड ग्राउण्ड में आयोजित 66 वां स्थापना दिवस मध्यप्रदेश उत्सव का शुभारम्भ मध्यप्रदेश गान से होगा।

संस्कृति संचालक अदिति कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मध्यप्रदेश उत्सव में मैत्रेयी पहाड़ी, दिल्ली के संयोजन में ”आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश” के लोकव्यापीकरण अभियान की थीम पर 45 से 50 मिनिट की अवधि की समवेत नृत्य-नाट्य प्रस्तुति दी जाएगी। वही प्रस्तुति में मध्यप्रदेश के करीब 350 कलाकार शामिल हो रहे हैं। समारोह का मुख्य आकर्षण मोहित चौहान द्वारा सुगम-संगीत की प्रस्तुति होगी। मोहित चौहान जो हिन्दी फिल्मों में 1998 से अब तक निरन्तर अनेक एल्बमों एवं हिन्दी फिल्मों में गीत गाने वाले पार्श्व गायक हैं। उधर मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर विशेष प्रस्तुति देने भोपाल पहुंचे संगीतकार मोहित चौहान ने बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने भोपाल में शूट हो रही वेब सिरिज आश्रम की शूटिंग के दौरान हुए विवाद को चर्चा करके सुलझाने की बात कही। उन्होंने कहा कि भारत में सभी को अपनी अभिव्यक्ति और विचार रखने की आजादी है। अगर कुछ आपत्तिजनक है और उससे किसी की भावनाएं आहत होती हैं, तो बैठकर आपस में बात करना चाहिए। हालांकि पहले इस सवाल को उन्होंने टाल दिया था। इसके अलावा उन्होंने आर्यन खान और बॉलीवुड में ड्रग्स के बढ़ते चलन को लेकर किए सवाल को टाल दिया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश और खास तौर पर भोपाल बहुत खूबसूरत शहर है। यहां जो आता है उसे यह शहर बहुत पंसद आता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट