Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मध्य प्रदेश ने ओढ़ी कोहरे की चादर, दिन में भी वाहन चालकों को जलाना पड़ रही हेडलाइट

भोपाल। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कप कपा देने वाली ठंड पड़ रही है। मध्य प्रदेश के अनेक हिस्सों में कोहरे का साया है जिसके चलते आम लोगों का जनजीवन व्यस्त व्यस्त हो रहा है। रविवार के बाद सोमवार को भी राजधानी की सुबह कोहरे की आगोश में हुई जहां वाहन चालकों को सबसे ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ा।

दिन होने के बावजूद वाहन चालक हेड लाइट जलाते हुए वाहन चलाते नजर आए। प्रदेश के मौसम के बारे में जानकारी देते हुए मौसम वैज्ञानिक एसएन साहू ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क रहा।प्रदेश में 4.7 टेम्प्रेचर के साथ ग्वालियर सबसे ठंडा शहर रहा। 

वहीं रतलाम और सागर में शीतलहर देखने को मिली।एस एन साहू ने आगे बताया कि भोपाल,राजगढ़,रतलाम और शाजापुर में फॉग छाया रहा और 50 से 200 मीटर के आसपास विजिबिलिटी रही। वहीं उज्जैन और सागर में 50 से भी कम विजिबिल्टी रही।भोपाल,दतिया, राजगढ़ और ग्वालियर,शाजापुर, सिवनी,नौगांव और टीकमगढ़ में सीवियर कोल्ड डे रहा तो गुना,उज्जैन दमोह और मंडला में कोल्ड डे देखने को मिला।उन्होंने आगे भी मौसम शुष्क रहने की  संभावना जताई और बताया कि ग्वालियर,चंबल,रीवा और सागर डिवीजन में फॉग देखने को मिल सकता है लेकिन कल से विजिबिल्टी बढ़ने की संभावना है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट