Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पुलिस लाइन में अत्याधुनिक संसाधनों से सुसज्जित लाइब्रेरी का हुआ शुभारंभ

पुलिस लाइन में अत्याधुनिक संसाधनों से सुसज्जित लाइब्रेरी का हुआ शुभारंभ

पुलिस अधीक्षक ने बताया-इससे बच्च कर सकेंगे बेहतर ढंग से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी

विवेक शर्मा/अशोकनगर – गुरुवार को पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया। उक्त पुस्तकालय में कम्प्यूटर, प्रोजेक्टर, इंटरनेट सुविधा सहित अन्य अत्याधुनिक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। इस लाइब्रेरी के कारण बच्चों को बेहतर ढंग से प्रतियोगी परीक्षाओं सहित शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध हो सकेगी और उन्हें बेहतर पढ़ाई के लिए यह लाइब्रेरी एक बेहतर विकल्प उपलब्ध कराएगी।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा बताया गया है कि पिछले माह मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने सभी एसपी कमांण्डेंट्स को निर्देश दिए थे कि पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के जो बच्चे हैं उनके पढऩे और सीखने के लिए लाइब्रेरी होनी चाहिए। उन्हीं के निर्देशों के पालन में यह लाइब्रेरी तैयार की गई है इसमें प्रोजेक्टर एवं इंटरनेट सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। यहां भी शांति के साथ पढ़ सकते हैं साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं जिनमें पुलिस, पटवारी, बैंक आदि की तैयारी कर सकते हैं।

बच्चों को विभिन्न विषयों पर आधारित डाक्यूमेंट्री दिखाई जाएंगी। कार्यक्रम के दौरान एएसपीए गजेन्द्र सिंह कंवर, एसडीओपी विवेक शर्मा, टीआई नरेन्द्र त्रिपाठी, महिला थाना प्रभारी अनीता सिंह, सूबेदार आइना साहिबा सहित अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।


ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट