MP Politics: जन आशीर्वाद यात्रा में भाग लेने आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
MP Politics: प्रदीप जैन/सारंगपुर – प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh Chauhan) की जन आशीर्वाद यात्रा गुरुवार को राजगढ़ जिले में प्रवेश कर तलेन से टिकोद, आसारेटा, पडाना, मऊ होती हुई सारंगपुर पहुंची। जिसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya scindia) मुख्य रूप से जनता के बीच मौजूद रहे। यात्रा का हर जगह पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत हुआ। सारंगपुर के बस स्टैंड पर आम सभा का आयोजन किया गया था जिसे ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya scindia) ने संबोधित कर कहा कि कांग्रेस पार्टी के 15 वर्ष के कार्यकाल ने प्रदेश Read More
MP Politics: जितने वादे चुनाव के पहले किए गए थे उन्हें पूरा नहीं किया गया। लेकिन भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश को विकास से सराबोर कर दिया। आगामी विधानसभा चुनाव में यदि भाजपा की सरकार बनती है तो भाजपा के द्वारा प्रदेश को पूर्ण विकसित राज्य बनाया जाएगा। कांग्रेस के शासन में वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का केंद्र बना दिया गया। केंद्र एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार ने अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को हर योजना का लाभ दिलाया है।
MP Politics: इस अवसर पर उनके साथ लोकसभा सांसद रोडमल नागर, जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर, जन आशीर्वाद यात्रा के जिला संयोजक निर्मल जैन,सारंगपुर विधायक कुंवर जी कोठार, पूर्व विधायक गौतम टेटवाल, हजारीलाल दांगी, प्रताप मंडलोई, नगर पालिका सारंगपुर अध्यक्ष पंकज पालीवाल, नगर परिषद पचोर अध्यक्ष विकास करोड़िया, पीएस मंडलोंई सहित अन्य मंच पर मौजूद रहे। मंच पर जिला उपाध्यक्ष अक्षय सक्सेना, पार्षद कुलदीप राठौर, बाबूलाल अहिरवार, राकेश पुष्पद, गोपाल पाल, मंडलम अध्यक्ष सतीश बेस, वरिष्ठ नेता अमित सक्सेना के द्वारा केंद्रीय मंत्री का तलवार भेंट कर स्वागत किया गया। प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा इस मौके पर चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी।