Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ऐसा न हो कि हम सत्ता में हों और आप विरोध करें तो गोली चल जाए – तेजस्वी यादव

पटना। बिहार विधानसभा में 23 मार्च को हुई घटना को लेकर सदन में चर्चा के दौरान तेजस्वी यादव ने सत्ता पक्ष पर निशाना साधा और कई बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी कटाक्ष किए। चर्चा की शुरुआत करते हुए तेजस्वी ने कहा कि आज वे नेता प्रतिपक्ष की हैसियत से नहीं बल्कि एक जनप्रतिनिधि के तौर पर बोल रहे हैं। 23 मार्च को लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश की गई।

उन्होंने कहा कि आसन की सदन चलाने में बड़ी जिम्मेदारी होती है। सत्ता तो आती जाती रहती है। कहीं ऐसा न हो कि जहां आप हैं वहां हम आ जाएं, आप विरोध करें और हम गोली चलवा दें और फिर सिर्फ दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दें। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार अपना धैर्य खोते जा रहे हैं। विधायकों को पुलिस के बूटों से पिटवाया गया, उनसे अभद्र भाषा में बात की गई।

उन्होंने कहा कि हम केवल कानून का विराध कर रहे थे उस दिन, आपका नहीं। आज कानून से क्या हो रहा है आप भी देख रहे हैं और हम भी। कोई बात थी तो हमसे बात करते तो विधायकों के साथ इतना बड़ा हादसा नहीं होता। इतना होने के बाद भी सीएम ने एक शब्द भी नहीं बोला।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट