Mradhubhashi
Search
Close this search box.

तालाब में नहाने उतरे चार बच्चे, दो की मौत, दो को बचाया

सारंगपुर। राजगढ़। लीमाचौहान थाने के गांव भैंसवामाता गांव में बकरिया चराने के लिए तालाब किनारे गए चार बच्चे शाम के समय नहाने के लिए तालाब में उतर गए। इस घटना में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जबकि दो को आसपास के लोगों ने बचा लिया है।

दरअसल पाटियाल तालाब में नहाते वक़्त दो बच्चों की मौत हो गई। गनीमत रही की एक महिला ने बच्चों को डूबते हुए देख लिया। जिसपर महिला ने शोर-मचा कर आसपास के लोगों को इकट्ठा किया। जिसके बाद ग्रामवासियों ने फुर्ती दिखाते हुए तालाब में कूद कर दो बच्चों को बचा लिया लेकिन बचे 2 बच्चों की जान नहीं बच सकी।

परिजनों को नहीं है बच्चों की मौत पर विश्वास

परिवार और बच्चों की मां की माने तो वह बच्चों की मौत पर विश्वास ही नहीं कर रही है। प्रशासन के समझाने के बाद भी अपने बच्चों को दोनों ही जीवित बता रही हैं। बच्चों के शवों को देखकर मां बिलबिला कर रो रही है। प्रशासन द्वारा दोनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिए हैं। जिनका दोपहर बाद अंतिम संस्कार किया गया। इस घटना के बाद से ही गांव में मातम छाया हुआ है। तहसीलदार सौरव वर्मा ने बताया की डूबने से मौत होने पर मिलने वाली ₹4 लाख की राशि से परिवार की आर्थिक मदद की जाएगी।

राजगढ़ से मृदुभाषी के लिए जिला ब्यूरो प्रदीप जैन की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट