Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कोयले की भारी कमी, देशभर में गहराए बिजली संकट के बादल

नई दिल्ली। देश इस वक्त कोयले के बड़े संकट से जूझ रहा है। इसका सीधा असर बिजली के उत्पादन पर पड़ा है और त्यौहारों के मौसम में बिजली संकट पैदा हो गया है।

थर्मल पावर स्टेशन हो रहे हैं बंद

कोयले की कमी के चलते पंजाब में तीन, केरल में चार और महाराष्ट्र में 13 थर्मल पावर स्टेशन बंद हो चुके हैं। कर्नाटक और पंजाब के मुख्यमंत्रियों ने केंद्र से संभावित बिजली संकट के खतरे को देखते हुए अपने राज्यों में कोयले की आपूर्ति बढ़ाने का अनुरोध किया है। महाराष्ट्र में लोगों से बिजली बचाने का आग्रह किया है। केरल सरकार ने भी चेतावनी दी है कि उन्हें लोड-शेडिंग का सहारा लेना पड़ सकता है। बिजली की कमी को देखते हुए दिल्लीवासियों के लिए सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी ने हस्तक्षेप करने का निवेदन किया है।

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने कमी से किया इंकार

वहीं केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने रविवार को कहा कि दिल्ली में बिजली की कोई कमी नहीं है और आगे भी कोयले की आपूर्ति बनी रहेगी। कोयले की कमी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश प्रतिदिन कोयले की औसत आवश्यकता से चार दिन आगे है और इस मुद्दे पर एक अनावश्यक दहशत पैदा की जा रही है। कोयले को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है।

ताप संयंत्रों में कोयले का संकंट

लेकिन सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक, देश के बिजलीघर इस वक्त कोयले के भंडार की अभूतपूर्व कमी का सामना कर रहा है। 5 अक्टूबर को बिजली उत्पादन के लिए कोयले का उपयोग करने वाले 135 ताप संयंत्रों में से 106 क्रिटिकल या सुपरक्रिटिकल चरण में थे। यानी उनके पास अगले 6-7 दिनों के लिए ही स्टॉक था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट