Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Kubereshwar Dham: भीम आर्मी ने की प्रदीप मिश्रा पर FIR की मांग !

भोपाल मध्यप्रदेश के सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा का विरोध शुरू होने लगा है। पंड़ित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ अब भीम आर्मी मोर्चा खोलने जा रही है। जानकारी के अनुसार 26 फरवरी यानि आज रविवार को भीम आर्मी आष्टा थाने का घेराव कर पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग करेगी। पंडित प्रदीप मिश्रा के संविधान में बदलाव की मांग को लेकर भीम आर्मी विरोध प्रदर्शन करने जा रही है। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने पिछले साल नर्मदापुरम में भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग की थी।

सीहोर वाले कथा वाचक पंडित मिश्रा का एक्सीडेंट, दो बार पलटी खाई कार Accident  of pandit pradeep mishra Sehore

पंडित मिश्रा ने कहा था कि संविधान को बदलकर हिंदू राष्ट्र बनाएंगे., इसके लिए लोगों को जागरुक भी करेंगे. कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने व्यास पीठ से ही भजन गाते हुए कहा कि सोने की चिड़िया को अब सोने का शेर बनाना है. संविधान को बदलो हम को हिंदू राष्ट्र बनाना है. जय हो हिन्दुस्थान…मेरे प्यारे हिंदुस्तान. पंडित मिश्रा के भजन का सोशल मीडिया पर लोगों ने विरोध शुरु कर दिया था.

एफआईआर दर्ज करने और गिरफ्तारी तक की मांग की गई. भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष अनिल जाटव ने बताया कि पंडित प्रदीप मिश्रा पर एफआईआर दर्ज करने और गिरफ्तारी के लिए 6 मई 2022 को आष्टा थाने में आवेदन दिया था. थाने से कार्रवाई का आश्वासन भी मिला था, लेकिन महिनों बाद पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हुई.

थाने का घेराव FIR की मांग

भीम आर्मी के अनुसार रविवार को सुबह 10 बजे पुलिस थाने का घेराव किया जाएगा। भीम आर्मी के इस प्रदर्शन में आजाद समाज पार्टी, एससी, एसटी, ओबीसी संगठन शामिल होंगे। आपको बता दें कि सीहोर में स्थित कुबरेश्वर धाम में रुद्राक्ष वितरण महोत्सव में फैली अव्यवस्थाएं और 6 लोगों की मौतों को लेकर प्रदीप मिश्रा की जमकर किरकरी हुई थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट