Mradhubhashi
Search
Close this search box.

किरण बेदी ने पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से हटाए जाने के बाद कही ये बात

पुडुचेरी। पुडुचेरी में सियासी बवाल मचा हुआ है। एक ओर मुख्यमंत्री नारायणसामी की सरकार अल्पमत में आ गई वहीं केंद्र सरकार ने उपराज्यपाल किरण बेदी को हटा दिया। उनकी जगह पर तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन को पुडुचेरी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

किरण बेदी ने जताया आभार

पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से हटाए जाने के बाद किरण बेदी ने कहा कि- मैं पुडुचेरी में उपराज्यपाल के रूप में अपने अच्छे अनुभव के लिए भारत सरकार का धन्यवाद करती हूं। मैं उन सभी को भी धन्यवाद देती हूं जिन्होंने मेरे साथ काम किया। मैं यह कह सकती हूं कि इस कार्यकाल के दौरान ‘टीम राज निवास’ ने लगन से जनहित की सेवा की है।

अल्पमत में आई नारायणसामी की सरकार

गौरतलब है किरण बेदी को ऐसे समय हटाया जब पुडुचेरी के एक और विधायक के इस्तीफे के बाद राज्य की कांग्रेस सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में अपना बहुमत खो दिया। सदन में कांग्रेस गठबंधन के अब 14 विधायक हैं। 33 सदस्यीय विधानसभा में अब विपक्ष के सदस्यों की संख्या भी 14 है। विधानसभा के अगले कुछ महीनों में चुनाव होने वाले हैं।

कांग्रेस के 10 विधायक है सदन में

कांग्रेस विधायक ए जॉन कुमार के मंगलवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद एक महीने में सत्तारुढ़ दल से इस्तीफा देने वाले विधायकों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। इसके साथ ही विधानसभा में कांग्रेस के सदस्यों की संख्या 10 सदस्य रह गई है। सहयोगी द्रमुक के तीन सदस्य हैं और एक निर्दलीय सदस्य भी नारायणसामी की सरकार को समर्थन दे रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट