Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Kia Carens ने भारत में लॉन्च होते ही मचाया बवाल, 24 घंटों में हजारों ग्राहकों ने किया बुक

Kia Carens भारत में लॉन्च कर दी गई है। इसकी बुकिंग इस महीने की 5 तारीख को 25,000 रुपये से शुरू की गई थी। Kia Carens पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है।

किआ इंडिया द्वारा रिजर्वेशन विंडो खोले जाने के बाद से पहले 24 घंटों में कि्आ कैरेंस को लगभग आठ हजार ग्राहकों ने बुक किया था। 2019 में यहां अपनी शुरुआत के बाद से कैरेंस किआ इंडिया का चौथा उत्पाद है, जिसमें सेल्टोस, कार्निवल और सॉनेट अन्य पेशकश हैं। कैरेंस मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है, इसे अनंतपुर में कंपनी की मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट में निर्मित किया जा रहा है।

इसे एमपीवी और एसयूवी के बीच तीन-पंक्ति क्रॉस ओवर के रुप में विकसित किया गया है। भारत में निर्मित इस कार का जल्द ही निर्यात शुरू किया जा सकता है। किआ ने कैरेंस पर बड़ा दांव लगाया है, कंपनी उम्मीद करती है कि यह वाहन उन लोगों के बीच पसंदीदा होगा जो सस्ती एसयूवी की तलाश में जुटे हुए हैं।

किआ इंडिया ने ग्राहकों के लिए 14 जनवरी 2022 से प्री-बुकिंग शुरू कर दी थी। इच्छुक ग्राहक किआ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट और किआ इंडिया की किसी भी अधिकृत डीलरशिप के जरिए 25,000 रुपये की बुकिंग राशि के साथ अपनी पसंद का वाहन बुक कर सकते हैं।

कैरेंस एक इंडिया-स्पेसिफिक उत्पाद है और इसे अनंतपुर में कंपनी के मैन्युफेक्चरिंग प्लांट में तैयार किया जा रहा है। किआ का कहना है कि उसकी नई कार एक एमपीवी और एसयूवी के बीच तीन-पंक्ति क्रॉस – एक रिक्रिएश्नल व्हीकल है। कंपनी इस कार का उत्पादन भारत में कर रही है और बाद के चरण में इसे भारत से विदेशी बाजारों में निर्यात किया जाएगा।

Kia Carens पांच वैरिएंट्स – Premium (प्रीमियम), Prestige (प्रेस्टीज), Prestige Plus (प्रेस्टीज प्लस), Luxury (लग्जरी) और Luxury Plus (लग्जरी प्लस) में आती है। किआ Carens पर बड़ा दांव लगा रही है और उम्मीद करती है कि वाहन उन लोगों के बीच पसंदी की जाएगी जो एक कार की तलाश में हैं जो फीचर्स से भरी हुए हो।

किआ कारेन्स कई क्लास-लीडिंग फीचर्स से लैस है, जो इसे भारत में मौजूद फैमिली वाहन से अलग बनाते हैं। इसके अलावा, कार थ्री-रो सीटर सेगमेंट में बहुत-जरूरी उत्साह लेकर भी आती है। यह कार नेक्स्ट-जेनरेशन किआ कनेक्ट ऐप के साथ 66 कनेक्टेड फीचर्स, फ्लेक्सिबल सीटिंग ऑप्शंस, ट्रे के नीचे स्लाइडिंग टाइप सीट, रिट्रैक्टेबल सीटबैक टेबल, रियर डोर स्पॉट लैंप और तीसरी पंक्ति में बोतल और गैजेट होल्डर जैसे फीचर्स से लैस है। इसमें शामिल हैं:

Kia Carens को तीन इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है – Smartstream 1.5-litre Petrol (स्मार्टस्ट्रीम 1.5-लीटर पेट्रोल), Smartstream 1.4-litre T-GDi Petrol (स्मार्टस्ट्रीम 1.4-लीटर टी-जीडीआई पेट्रोल), और 1.5-litre CRDi VGT Diesel (1.5-लीटर सीआरडीआई वीजीटी डीजल)। इन इंजनों के साथ तीन ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं – 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड ऑटोमैटिक।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट