Film Khalnayak Premier: बॉलीवुड के सुपरहिट फिल्मों में शुमार ‘खलनायक’ (Khalnayak) फिर पर्दे पर रिलीज होगी। 30 साल बाद यह फिल्म थिएटर में रिलीज हो रही है। आज शाम 7 बजे मुंबई के मलाड स्थित आईनॉक्स पीवीआर थियेटर में फिल्म खलनायक (Khalnayak) का प्रीमियर होगा। फिल्म के प्रीमियर में माधुरी दीक्षित, राखी के अलावा सभी कलाकार मौजूद रहेंगे। दरअसल, फिल्म गदर-2 के रिलीज से पहले ‘गदर’ को थिएटरों में रिलीज करने के बाद फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। अब यही प्रयोग खलनायक के साथ किया जा रहा है।
फिल्म खलनायक (Khalnayak) के निर्माता-निर्देशक सुभाष घई का कहना है कि मैं लोगों से पूछता हूं कि ‘खलनायक’ क्यों पसंद हैं? इस पर कोई कहता है बल्लू बलराम का किरदार पसंद है। किसी को चोली के पीछे गाना पसंद है। किसी दर्शक को फिल्म का मनोरंजन तत्व पसंद है। ऐसे में मुझे दुख होता है की फिल्म की कहानी बल्लू बलराम की कहानी नहीं है।
यह एक मां की कहानी है। फिल्म में जगजीत सिंह का गाना है- ओ मां तुझे सलाम, तेरे बच्चे प्यारे तुझको, रावण हो या राम..! मुझे और मेरी टीम को लगता था कि यह गाना बहुत बड़ा हिट होगा, पर दर्शकों का ध्यान ‘चोली के पीछे क्या है’ पर गया।
(Khalnayak) दर्शकों को बल्लू बलराम की वेदना अच्छी लगी
सुभाष घई ने कहा कि इस फिल्म के दृश्य में जिस वक्त मां से पूछा जाता है कि तुम्हारा बेटा कैसा दिखता है तो वह चर्च स्थित मां जीसस क्राइस्ट की तरफ इशारा करती है। आप सोचिए! जो दर्द की बातें थीं, वे कहीं निकल गईं। इसका मुझे रंज नहीं है, लेकिन बार-बार जब लोग फिल्म देखी तो उनको मां की वेदना अच्छी लगी, तभी तो फिल्म अच्छी लगी।
संजय दत्त और जैकी श्रॉफ पुरानी यादें करेंगे ताजा
‘खलनायक’ (Khalnayak) का रिपीट प्रीमियर के दौरान एक्टर संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नीना गुप्ता, अलका याग्निक मौजूद रहेंगे। इस समय माधुरी दीक्षित अमेरिका में हैं। इस वजह से वह शामिल नहीं हो सकेंगी। फिल्म में संजय दत्त यानी बल्लू बलराम की मां का किरदार निभाने वाली राखी भी इन दिनों मुंबई के बाहर हैं।
एक्टर राजकुमार राव ने कहा कि ‘खलनायक’ में बल्लू बलराम अपने आने का ऐलान करता है, वह सीन बहुत यादगार है। निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी ने कहा कि सुभाष घई सर की मैंने एक भी फिल्म मिस नहीं की है। एक्टर आयुष्मान खुराना का कहना है कि फिल्म का गाना चोली के पीछे काफी पसंद है।