अभिनेत्री नीना गुप्ता ने अपनी मातृभाषा में बात करने के लिए उनकी आलोचना करने वालों पर पलटवार किया है। उन्होंने उन सभी लोगों की आलोचना की, जिन्होंने उन्हें ‘हिंदी माध्यम’ कहा और उन्हें और कई अन्य हस्तियों को ‘टीवी अभिनेता’ के रूप में लेबल करते हुए कहा, ‘मैं जो हूं उस पर मुझे गर्व है।
‘ उनके पोस्ट में उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘खबरदार हिंदी मीडियम बोला तो’ उनके इस कैप्शन के बाद सोशल मीडिया पर लोगो ने अलग प्रतिक्रिया दी। कुछ ने लिखा, ‘हां बिल्कुल। मैं उन सितारों को नहीं समझता जो चाहते हैं कि उनके बच्चे हिंदी फिल्मों में काम करें लेकिन घर पर हमेशा उनसे अंग्रेजी में बात करते हैं’, ‘बिल्कुल सही कहा आपने…समझ नहीं आता कि हम भारतीयों को हिंदी में बोलने पर एलएस क्यों लगता है’ और ‘अपने विचारों से प्यार करो… सुनहरे शब्द!! भारत में इतने सारे लोगों को इसे जानने और इसे स्वीकार करने की जरूरत है’।



बॉलीवुड सेलेब्स भी कमेंट करते हुए नीना की सराहना कर रहे हैं
नीना गुप्ता ने आगे कहा, ‘हम कई बार थोड़ा गुस्सा हो जाते हैं और हिंदी मीडियम या अपने आप को नीचा समझने लगते हैं.. लेकिन नहीं समझना, अगर हम ये महसूस कर रहे हैं कि जो हम कर रहे और कह रहे वो सही है तो गर्व करो… क्यों मैंने सही कहा न?’ नीना गुप्ता के ेसन बयां के बाद बॉलीवुड सेलेब्स भी कमेंट करते हुए उनकी सराहना कर रहे हैं। ‘बधाई हो’, ‘वध’, ‘ऊंचाई’ और ‘गुडबाय’ जैसी फिल्मों और ‘पंचायत’ जैसी वेब सीरीज से दिल जीतने वालीं नीना गुप्ता का सोशल मीडिया पर मुखर रूप देखने को मिलता है।