Kapil Sharma ने बेटी के साथ किया रैंप वॉक, क्यूट जोड़ी देख हर कोई हुआ दीवाना, देखें Video - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
/

Kapil Sharma ने बेटी के साथ किया रैंप वॉक, क्यूट जोड़ी देख हर कोई हुआ दीवाना, देखें Video

Kapil Sharma ने बेटी के साथ किया रैंप वॉक, क्यूट जोड़ी देख हर कोई हुआ दीवाना, देखें Video

कॉमेडियन के किंग कहे जाने वाले एक्टर Kapil Sharma इन दिनों काफी सुर्खियों में है, और इसकी खास वजह है उनकी प्यारी बच्ची जिसके साथ हाल ही में कपिल ने रैंप वॉक किया। यह वीडियो देख हर कोई कपिल शर्मा और उनकी बेटी के रैंप वाक की तारीफ़ कर रहा है।

Kapil Sharma ने बेटी के साथ किया रैंप वॉक, क्यूट जोड़ी देख हर कोई हुआ दीवाना, देखें Video
Kapil Sharma ने बेटी के साथ किया रैंप वॉक, क्यूट जोड़ी देख हर कोई हुआ दीवाना, देखें Video

Kapil Sharma ने एक इवेंट में अपनी प्यारी सी बेटी के साथ रैंप वॉक किया।

बतादें की कॉमेडी नाइट विद Kapil Sharma शो जिसकी TRP सबसे ज्यादा होती है इसी शो के माध्यम से कपिल शर्मा आज हर किसी के चहेते बन गए है। साथ ही कपिल ने फिल्मों में भी काम किया है। हाल ही में कपिल संडे नाइट एक इवेंट में अपनी 3 साल की बेटी अनायरा के साथ रैंप वॉक करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने अपनी बच्ची का हाथ थामे रैंप पर वॉक किया. बाप -बेटी की यह जोड़ी ब्लैक आउटफिट में काफी प्यारी लग रही थी.

इस दौरान कपिल शर्मा ने हाथ हिलाते हुए साड़ी ऑडियंस का अभिवादन किया साथ ही अपनी बच्ची को भी हाथ हिलाने के लिए कहा। कपिल ने बेटी अनायरा को फ्लाइंग किस देने के लिए भी कहा. इस पर कपिल की बेटी ने क्यूट अंदाज में फ्लाइंग किस किया. कपिल और उनकी बेटी का ये खूबसूरत वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। https://www.instagram.com/reel/CsPvrkyMLQo/?utm_source=ig_embed&ig_rid=3b4d6087-dad6-40c8-bcd2-724076bdc27a

Kapil Sharma के एक फैन ने लिखा, ” ये तो अब्दु रोजिक की छोटी बहन लग रही है.” एक और ने लिखा, ” ये तो गिन्नी की तरह दिखती है.” एक अन्य ने लिखा,” बच्ची कितनी मासूम और प्यारी लग रही है |