Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कमलनाथ – कर्नाटक चुनाव, किसान, नारी सम्मान योजना, hut आतंकी,केरला स्टोरी, बजरंग दल और सीएम को लेकर क्या बोले देखिये

कर्नाटक चुनाव, किसान, नारी सम्मान योजना, hut आतंकी,केरला स्टोरी, बजरंग दल और सीएम को लेकर क्या बोले कमलनाथ -

पीसीसी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी द्वारा भगवान बजरंगबली के नाम का दुरुपयोग करने का भरपूर प्रयास किया गया, किस प्रकार पैसे का दुरुपयोग किया गया उसके बावजूद कांग्रेस की कुल सीटों की 50% सीटें भी नहीं जीत पाए, 64 सीटों पर सिमट कर रह गए।

किसानों को लेकर कमलनाथ ने क्या कहा –

हमारे वचन पत्र लगभग पूरा होने को है, किसान कर्ज माफी से जुड़ी हुई तमाम घोषणाएं कांग्रेस के वचन पत्र में आ जायेंगी।

कमलनाथ – कर्नाटक चुनाव, किसान, नारी सम्मान योजना, hut आतंकी,केरला स्टोरी, बजरंग दल और सीएम को लेकर क्या बोले देखिये

नारी सम्मान को लेकर कमलनाथ ने क्या कहा –

हमारी नारी सम्मान योजना को प्रदेश भर से बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. अंत में मुद्दा यह होगा कि जनता किस पर विश्वास करती है. और इसी विश्वास के मुद्दे पर मध्य प्रदेश का चुनाव लड़ा जाएगा।

पकड़े गए आतंकियों को लेकर कमलनाथ ने क्या कहा –

यदि मध्यप्रदेश में कट्टरवादी संगठनों की घुसपैठ हुई है। तो यह पुलिस प्रशासन का दायित्व होना चाहिए कि मध्य प्रदेश को मुक्त करें ऐसी शक्तियों से।

केरला स्टोरी पर कमलनाथ ने क्या कहा –

मैंने केरल स्टोरी नहीं देखी और इस विषय में ज्यादा जानकारी नहीं परंतु आम मतदाता अब बहुत समझदार हो चुका है वह समझ रहा है कि धार्मिक मुद्दों को राजनीतिक मंच पर भाजपा लेकर आ रही है और अपने कार्यकाल का हिसाब नहीं दे रही।

कर्नाटक में मुख्यमंत्री के दावेदार को लेकर क्या कहा –

सिद्धारमैया जी और डीके शिवकुमार जी दोनों मेरे बहुत नजदीक है. मेरी दोनों से लगातार बात हो रही है. मेरी खरगे जी से भी बात हुई है।आज डीके शिवकुमार का जन्मदिन भी है मुख्यमंत्री कौन होगा इस विषय में मैं कुछ नहीं बोलना चाहता।

बजरंग दल पर क्या बोले कमलनाथ –

सुप्रीम कोर्ट ने यह बात एक बार नहीं अनेकों बार कहीं है कि जो व्यक्ति या संगठन समाज में नफरत, वैमनस्यता और बांटने की बातें करें उन पर बैन लगना चाहिए और कार्यवाही होनी चाहिए, काम किसी व्यक्ति अथवा संस्था को टारगेट करने का कार्य नहीं करेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज को लेकर क्या बोले –

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह इन दिनों झूठ की और घोषणा मशीन अपने हुए हैं जहां जाते हैं शिलान्यास करते हैं जेब में नारियल लेकर चल रहे हैं। परंतु जनता बेहद समझदार है सब समझ रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट