Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कपिल देव ने भारतीय खिलाड़ियों पर की सख्त टिप्पणी, बोले- बहुत ज्यादा पैसा होने से घमंड हो गया है

कपिल देव ने भारतीय खिलाड़ियों पर की सख्त टिप्पणी, बोले- बहुत ज्यादा पैसा होने से घमंड हो गया है

Kapil Dev Latest Interview: वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली हार पर पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने टीम इंडिया (Team Indian) के खिलाड़ियों पर सख्त टिप्पणी की है। कपिल देव (Kapil Dev) ने कहा कि कभी-कभी अधिक पैसे होने से घमंड आ जाता है। इस समय के खिलाड़ी पैसों के घमंड में अपने पूर्व खिलाड़ियों से सलाह लेने नहीं जाते हैं। इस कारण बार-बार एक ही गलती दोहरा रहे हैं।

कपिल देव (Kapil Dev) ने कहा कि खेल में हमेशा सुधार की गुंजाइश होती है। 1983 वर्ल्ड कप (1983 World Cup) के विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने यह इंटरव्यू द वीक (the week) को दिया है। इसमें उन्होंने कहा कि भारतीय टीम (Indian Team) के मौजूद खिलाड़ियों को लगता है कि वह सब कुछ जानते हैं। यही अंतर है पहले और आज के क्रिकेटर में। मैं कहना चाहता हूं कि बहुत सारे क्रिकेटर हैं.

जिन्हें मदद की जरूरत है। जब सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) हैं तो खिलाड़ी उनसे क्यों बात नहीं कर सकते? इन्हें लगता है कि हमलोग सब कुछ जानते हैं। यह हो सकता है कि वे सब कुछ जानते हों, लेकिन जिन लोगों ने क्रिकेट के 50 सीजन देखे हों, उसकी अतिरिक्त मदद से कोई नुकसान भी नहीं होगा।

हाल में इंडियन एक्सप्रेस (Indian Express) को दिए इंटरव्यू में सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी कहा था-टीम इंडिया (Team Indian) में आज का कोई खिलाड़ी मेरे पास सलाह लेने नहीं आता। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) अपने समय में मेरे पास आकर बल्लेबाजी की खामियों पर बात करते थे।

वे किसी खास समस्या को लेकर मुझसे संपर्क करते थे। सीनियर्स कुछ ऐसा बता सकते हैं, जिस पर वह खिलाड़ी गौर नहीं किया हो। बता दें भारतीय टीम (Indian Team) ने 1983 में कपिल देव (Kapil Dev) की कप्तानी में ही पहली बार वर्ल्ड कप जीता था। लॉर्ड्स के मैदान पर हुए फाइनल मुकाबले में भारत (India) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को 43 रनों से हराया था। जबकि वेस्ट इंडीज टीम 1975 और 1979 में वर्ल्डकप जीत चुकी थी।

कपिल देव ने भारतीय खिलाड़ियों पर की सख्त टिप्पणी, बोले- बहुत ज्यादा पैसा होने से घमंड हो गया है
कपिल देव ने भारतीय खिलाड़ियों पर की सख्त टिप्पणी, बोले- बहुत ज्यादा पैसा होने से घमंड हो गया है
कपिल देव ने भारतीय खिलाड़ियों पर की सख्त टिप्पणी, बोले- बहुत ज्यादा पैसा होने से घमंड हो गया है

राहुल द्रविड़ ने स्ट्रेटजी का बचाव किया

वहीं, वेस्टइंडीज (West Indies) के विरुद्ध वनडे सीरीज (one day series) में एक्सपेरिमेंट की स्ट्रैटजी का टीम इंडिया (Team Indian) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने बचाव किया है। दूसरे वनडे में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों के बिना भारतीय टीम को 6 विकेट से हारना पड़ा। इस पर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा कि रोहित और विराट (Rohit and Virat) को इस मैच में खिलाते तो वर्ल्ड कप (World Cup) से पहले हमें प्लेइंग-11 से जुड़े सवालों के जवाब नहीं मिलते।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट