मुरैना में हुए हत्याकांड पर कमलनाथ ने सरकार पर साधा निशाना - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
/

मुरैना में हुए हत्याकांड पर कमलनाथ ने सरकार पर साधा निशाना –

मुरैना में हुए हत्याकांड पर कमलनाथ ने सरकार पर साधा निशाना -

मुरैना में हुए गोलीकांड पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान सामने आया है। कमलनाथ ने कहा है कि मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है।महिलाओं पर हर रोज अत्याचार हो रहे हैं। हर रोज कोई ना कोई घटना सामने आ रही है। यह मध्य प्रदेश का सिस्टम बन गया है। और मध्यप्रदेश की पहचान भी। बढ़ते अपराध को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जमकर सरकार पर निशाना साधा है। दरअसल शुक्रवार की सुबह मुरैना के लेपा भिडोसा गांव के एक ही परिवार के 6 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

मुरैना में हुए हत्याकांड पर कमलनाथ ने सरकार पर साधा निशाना -
मुरैना में हुए हत्याकांड पर कमलनाथ ने सरकार पर साधा निशाना –

बताया जा रहा है कि गांव में दो परिवारों का विवाद लंबे समय से चला आ रहा था जिसके चलते एक परिवार ने दूसरे परिवार पर फायरिंग कर दी। जिसमें 3 पुरुष और 2 महिलाओं की हत्या हो गई है।बाकी एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि अब तक 6 लोगों की हत्या की पुष्टि हो चुकी है। पुलिस के मुताबिक अब तक जिन लोगों की हत्या हुई है उनके नाम लेस कुमारी पत्नी वीरेंद्र सिंह मधु कुमारी पत्नी सुनील तोमर बबली पत्नी नरेंद्र सिंह तोमर गजेंद्र सिंह सत्यप्रकाश और संजू की मौत हो चुकी है वहीं घायलों का नाम विनोद सिंह वीरेंद्र बताए जा रहे हैं

घटना के बाद से ही आला अधिकारी मौके पर डेरा डाले हुए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना का वीडियो भी सामने आया है।जिसमें कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं।फिलहाल जिन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। उनकी पुष्टि लगभग हो चुकी है। जल्द से जल्द इस पूरे मामले में पुलिस गिरफ्तारी भी करेगी।