एससीओ बैठक में जयशंकर ने पाक समकक्ष बिलावल भुट्टो से हाथ ना मिलाते हुए , केवल नमस्कार किया - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
/

एससीओ बैठक में जयशंकर ने पाक समकक्ष बिलावल भुट्टो से हाथ ना मिलाते हुए , केवल नमस्कार किया

एससीओ बैठक में जयशंकर ने पाक समकक्ष बिलावल भुट्टो से हाथ ना मिलाते हुए , केवल नमस्कार किया

गोवा में शुक्रवार को शंघाई सहयोग संगठन (एसईओ) के एक सम्मेलन में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रथागत हाथ मिलाना छोड़कर पाकिस्तानी समकक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी को “नमस्ते” या “नमस्कार” के साथ बधाई दी। जरदारी एससीओ काउंसिल ऑफ फॉरेन मिनिस्टर्स (सीएफएम) में भाग लेने के लिए भारत में हैं। गोवा की राजधानी पणजी में एससीओ सदस्य देशों की दो दिवसीय बैठक गुरुवार से शुरू हो गई।

एससीओ बैठक में जयशंकर ने पाक समकक्ष बिलावल भुट्टो से  हाथ ना मिलाते हुए , केवल नमस्कार किया
एससीओ बैठक में जयशंकर ने पाक समकक्ष बिलावल भुट्टो से हाथ ना मिलाते हुए , केवल नमस्कार किया

ईएएम डॉ एसजयशंकर ने गोवा में विदेश मंत्रियों की एससीओ परिषद की बैठक के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी का स्वागत किया जरदारी लगभग 12 वर्षों में भारत का दौरा करने वाले पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्री हैं। विजुअल्स में भारतीय परंपरा में जयशंकर को जरदारी का अभिवादन करते हुए दिखाया गया है, जिसमें पारंपरिक हैंडशेक को छोड़कर “नमस्ते” कहा गया है।