कमलनाथ ने दिखाई नारी सम्मान रथ को हरी झंडी, गृह मंत्री बोले- ज्यादा दिन नहीं चलेंगे - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
///

कमलनाथ ने दिखाई नारी सम्मान रथ को हरी झंडी, गृह मंत्री बोले- ज्यादा दिन नहीं चलेंगे

कमलनाथ ने दिखाई नारी सम्मान रथ को हरी झंडी, गृह मंत्री बोले- ज्यादा दिन नहीं चलेंगे

भोपाल। प्रदेश में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत दोनों ही प्रमुख दल मतदाताओं को साधने में जुटे हुए हैं। शिवराज सरकार की लाड़ली बहना योजना को देखते हुए कांग्रेस नारी सम्मान योजना लाई है। बुधवार को इस योजना के रथ को पूर्व सीएम कमलनाथ ने भोपाल में हरी झंडी दिखाई।

कमलनाथ ने दिखाई नारी सम्मान रथ को हरी झंडी, गृह मंत्री बोले- ज्यादा दिन नहीं चलेंगे
कमलनाथ ने दिखाई नारी सम्मान रथ को हरी झंडी, गृह मंत्री बोले- ज्यादा दिन नहीं चलेंगे

नारी सम्मान रथ :

कमलनाथ के नारी सम्मान रथ को रवाना करने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है। कमलनाथजी को जनता समझ चुकी है। वे लोगों को बार-बार भ्रम में नहीं रख सकते। पहली बार हो तो शायद रथ थोड़े चल जाते, लेकिन अब यह ज्यादा दिन चलेंगे। यह कुछ दिन बाद खड़े मिलेंगे।