Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कलचुरी समाज ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ खोला पोस्टर अभियान मोर्चा –

कलचुरी समाज ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ खोला पोस्टर अभियान मोर्चा -

मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम के शास्त्री धीरेंद्र कृष्ण का विवादित बयानो से गहरा नाता रहा है। दरअसल वीरेंद्र शास्त्री ने सहस्त्रबाहु भगवान को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसके बाद मध्य प्रदेश सहित देश भर के कलचुरी समाज ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भोपाल में शास्त्री के खिलाफ कलचुरी समाज ने पोस्टर लगाओ अभियान की शुरुआत की है। भोपाल में जगह-जगह दीवारों पर लिखा गया है कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शस्त्री के खिलाफ कठोर कार्यवाही हो।

शास्त्री मुर्दाबाद और जेल भेजो, जाने के नारे लिखे हुए हैं। गौरतलब है कि कलचुरी समाज बीते कई दिनों से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का विरोध कर रहा है। कलचुरी समाज के नेता एलएन मालवीय पहले प्रेस कांफ्रेंस करके चेतावनी दे चुके हैं बीते कुछ दिन पहले कलचुरी समाज के लोगों ने काले कपड़े पहन कर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का विरोध किया था। हालांकि समाज के इतने विरोध के बाद भी वीरेंद्र शास्त्री पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही अब तक नहीं हुई है।

लेकिन कलचुरी समाज का कहना है कि वह भगवान का अपमान सहन नहीं कर सकते यदि कार्यवाही नहीं होती तो, वह कोर्ट की शरण में जाएंगे।

कलचुरी समाज ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ खोला पोस्टर अभियान मोर्चा -
कलचुरी समाज ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ खोला पोस्टर अभियान मोर्चा –
कलचुरी समाज ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ खोला पोस्टर अभियान मोर्चा -
कलचुरी समाज ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ खोला पोस्टर अभियान मोर्चा –

गौरतलब है कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक विवादित टिप्पणी की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि सहस्त्रबाहु जिस वंश से था उस वंश का नाम हैहवंश था। यह वंश का राजा बड़ा कुकर्मी और साधुओं पर अत्याचार करने वाला था।

टिप्पणी करते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सहस्त्रबाहु भगवान को बहुत कुछ बोला जिसके बाद कलचुरी समाज ने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हालांकि मामले ने जब तूल पकड़ा तो धीरेद्र शास्त्री ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से सफाई देते हुए कहा कि विगत कुछ दिनों से एक विषय संज्ञान में आया है।एक चर्चा के मध्य में मेरे द्वारा भगवान परशुराम जी एवं महाराज सहस्त्रबाहू अर्जुन जी के मध्य हुए युद्ध के विषय में जो भी कहा गया है। वह हमारे पवित्र हिन्दू शास्त्रों में वर्णित आधार पर कहा गया है।

हमारा उद्देश्य किसी भी समाज अथवा वर्ग की भावनाओं को आहत करने का नही था न ही कभी होगा,क्योंकि हम तो सदैव सनातन की एकता के पक्षधर रहे हैं। फिर भी यदि हमारे किसी शब्द से किसी की भावना आहत हुई हो तो इसका हमें खेद है।हम सब हिन्दू एक हैं।एक रहेंगे।हमारी एकता ही हमारी शक्ति है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट