/////

कैलाश विजयवर्गीय ने इस अंदाज में किया योग

कैलाश विजयवर्गीय

इंदौर. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विश्व योग दिवस के मौके पर इंदौर में योग किया। कस्तूरी सभा गृह में विजयवर्गीय ने भाजपा नेता और क्षेत्रिय रहवासियों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के साथ योगाभ्यास किया।  

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि आज का दिन विशेष है। इसके साथ ही आज से देश में 18 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों को मुफ्त में वैक्सीन मिलेगी। मध्य प्रदेश में भी महावैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता की तरह टीकारकरण में भी इंदौर इतिहास रचेगा। इस मौके पर विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी के विवादित ट्वीट पर कहा कि सिंघवी छुट भैया नेता है। ऐसे बयानों से फर्क नहीं पड़ता है। कैलाश विजयवर्गीय ने योग करने के अलावा शहर में बने वैक्सीनेशन सेंटरों का भी जायजा लिया।