Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Jet Airways की फ्लाइट फिर से भारत में उड़ान भरेंगी, DGCA से मिली मंजूरी, इस साल बंद हुई थीं सेवाएं

Jet Airways की फ्लाइट फिर से भारत में उड़ान भरेंगी, DGCA से मिली मंजूरी, इस साल बंद हुई थीं सेवाएं

Jet Airways in Indian: जेट एयरवेज (jet airways) अपनी सेवाएं फिर से भारत में शुरू कर रहा है। कंपनी को फ्लाइट की उड़ान के लिए डीजीसीए (DGCA) द्वारा एयरपोर्ट ऑपरेटर सर्टिफिकेट (airport operator certificate) जारी हो गया है। इसके साथ ही जेट एयरवेज (jet airways) के लिए भारत में दोबारा फ्लाइट सेवाएं शुरू करने की बाध्यता समाप्त हो गई है। इससे पहले कंपनी लगातार 25 साल तक यहां फ्लाइट सेवाएं संचालित की हैं। फिर वित्तीय स्थिति खराब होने पर 17 अप्रैल 2019 को कंपनी बंद कर दी गई थी। जून 2019 में कंपनी की दिवालिया प्रक्रिया शुरू हुई थी।

इसके बाद एनजीएलटी ने जालान-कलरॉक कंसोर्टियम (Jalan-Kalrock Consortium) को जेट एयरवेज (jet airways) को दोबारा से शुरू करने की जिम्मेदारी मिली थी। तब से कंसोर्टियम जेट एयरवेज को दोबारा से शुरू करने के लिए काम कर रहा है। कर्मचारियों की भर्ती कर ली गई है।

Jet Airways की फ्लाइट फिर से भारत में उड़ान भरेंगी,  DGCA से मिली मंजूरी, इस साल बंद हुई थीं सेवाएं

डीजीसीए से मंजूरी मिलने पर जताई खुशी

जेट एयरवेज (jet airways) ने भारत में फ्लाइट सेवा (Flight Service) शुरू करने की मंजूरी मिलने के बाद खुशी जताई है। कंपनी ने कहा कि इंडियन एविशन रेगुलेटर (Indian Aviation Regulator) का जेट एयरवेज को फिर से शुरू करने का भरोसा हम पर बना है। यह भी कहा कि हम डीजीसीए (DGCA) और उन सभी पक्षकारों का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने जेट एयरवेज को फिर से शुरू करने के लिए जालान-कलरॉक कंसोर्टियम पर भरोसा जताया है।

जालान-कलरॉक कंसोर्टियम बनाएगा जेट एयरवेज को सफल

जेट एयरवेज (jet airways) ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि हमारी फ्लाइट सर्विस को जालान-कलरॉक कंसोर्टियम (Jalan-Kalrock Consortium) फिर से खड़ा करेगा। इसको लेकर जालान-कलरॉक कंसोर्टियम सभी अथॉरिटीज, इंडस्ट्रीज और पक्षकारों के साथ मिलकर काम करेगा। एयरलाइन को सफल बनाने के लिए स्ट्रेटजी बनाई जा रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट