Mradhubhashi
Search
Close this search box.

महाकाल के दरबार में आइटम सॉन्गस, ये कैसी आस्था, लाइक्स के चक्कर में महाकाल का अपमान

उज्जैन। स्थित महाकाल मंदिर में युवती द्वारा बनाएं गए वीडियो पर बवाल मच गया है। दो युवतियों ने महाकाल मंदिर परिसर और गर्भगृह में शूट किए वीडियो के साथ बॉलीवुड सॉन्ग्स को जोड़ते हुए रील्स बनाई और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

दरअसल एक युवती ने महाकाल मंदिर गर्भगृह में जलाभिषेक करते हुए वीडियो के साथ रील बनाई, तो वहीं दूसरी युवती ने मंदिर परिसर में घूमते हुए वीडियो शूट किया और उसके साथ फिल्मी गाने जोड़ दिए। इसके बाद इन रील्स को इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया। सोशल मीडिया की अवास्तविक दुनिया और व्यूज के चक्कर में इन युवतिओं ने इस बात का भी ध्यान नहीं रखा जिस जगह की ये वीडियो बना रही है वो करोड़ों लोगों की आस्था की केंद्र है और जरा सी छेड़खानी कितनी लोगों की भावनाओं को ठेस पंहुचा सकती है। महाकाल के वीडियोज में जिन गानों का इस्तेमाल हुआ है वो कही से कही तक भक्ति भाव से मेल नहीं खाते है। लाखों मिले, लेकिन कोई तुम सा न मिला, इसी वीडियो में एक गाना गुजर न जाएं रातें कहीं इसी तम्मना में जैसे गाने महाकाल की आराधना में इस्तेमाल किये गए है।

दूसरा वीडियो महाकाल मंदिर स्थित ओंकारेश्वर मंदिर के सामने बनाया गया है। इसमें युवती नगाड़े संग ढोल बाजे गाने पर घूमती हुई दिख रही है। एक और वीडियो भी महाकाल परिसर के भीतर ही बनाया गया है। इसमें एक युवती फिल्म धूम के मलंग-मलंग गाने पर मंदिर की ओर मुंह कर हाथ को उठाते हुए जोड़ रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महाकालेश्वर मंदिर के महेश पुजारी और बजरंगदल के जिला संयोजक अंकित चोबे ने आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने इस तरह मंदिर के गानों के साथ बॉलीवुड सॉन्ग्स को जोड़कर वीडियो बनाने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।

महाकाल मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी ने कहा की पुलिस से वीडियो की जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी। महाकाल मंदिर के गर्भगृह और नंदी हाल में मोबाइल लेजाने पर प्रतिबंध है। वीडियो देखकर पुराना लग रहा है जिसमे लोहे का ब्रिज नही है। ऐसी पहली बार नहीं हुआ है जब महाकाल मंदिर में फ़िल्मी गांव पर वीडियो बनाये गए हो, इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके है और प्रशासन ने उचित कार्रवाई की है। क्यों कि किसी की आस्था से खिलवाड़ करने का किसी कोई हक़ नहीं है।

उज्जैन से मृदुभाषी के लिए अमृत बैंडवाल की रपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट