Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अपराधियों में कानून का भय पैदा करना बहुत जरूरी- प्रदीप शर्मा

सारंगपुर। सारंगपुर में दशहरे को देखते हुए पुलिस फोर्स को अलर्ट कर दिया गया है। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस द्वारा गश्त भी की जाएगी। आगामी त्यौहार दशहरे पर भी पूरी सतर्कता बरती जा रही है।

शहर के प्रमुख चौराहों पर भी पुलिस की गाडिय़ां मौजूद रहेंगी। सारंगपुर थाना परिसर में राजगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय, एसआई गोविंद मीणा एवं अंकूर चौबे सहित थाना स्टाफ को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपराधों पर नियंत्रण कर,अपराधियों में कानून का भय पैदा करना जरूरी है। इसमें हम लगातार आगे बढ़ रहे है। हमारे द्वारा सतत निरीक्षण किया जा रहा है। इसके साथ ही राजगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने लीमा चौहान थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भैसवा माता मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ नवरात्र के दौरान काफी संख्या में रहती है।

सारंगपुर से मृदुभाषी के लिए प्रदीप जैन की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट