Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Israel Hamas War: इजरायली सेना ने हमास पर ढाया कहर , 3100 लोगों की मौत, जानें कैसे हैं हालात

Israel Hamas War

Israel Hamas War Ground Zero Report: पिछले शनिवार से शुरू हुए इजरायल और हमास के बीच युद्ध में इजरायल में 1300 से अधिक लोग मारे गए हैं। इनमें 247 सैनिक हैं। वहीं, गाजा पर इजरायली हमले में 1800 लोगों की जान गई है। 6388 लोग घायल हैं। इजरायल और हमास युद्ध में कुल 3100 लोगों ने जान गंवाई है। संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि गाजा में 4.23 लाख लोग बेघर हुए हैं

Israel Hamas War: शुक्रवार रात मध्य इजरायल में सायरन बजाए गए। इससे लोग घर छोड़कर जान बचाने के लिए तहखानों की ओर भागने लगे। जबकि, इजरायली सेना गाजा में घुसकर गोलीबारी की। उसके बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। पहले हमले के बाद हमास के लड़ाके 150 लोगों को बंधक बनाकर ले गए थे।

हमास का दावा है कि गुरुवार को इजरायली बमबारी में 13 बंधक मारे गए। इनमें विदेशी भी हैं। हालांकि, सैन्य प्रवक्ता हगारी ने हमास के दावे को गलत बताया। उन्होंने कहा कि हमारे पास अपनी जानकारी है। हमास के झूठ पर भरोसा नहीं करें। इजरायल का कहना है कि गुरुवार को रातभर हुए हवाई हमलों में हमास की सुरंगों, सैन्य परिसरों और हथियार भंडारों समेत 750 ठिकानों को बर्बाद किया गया।

फलस्तीनियों को फिर से बसाने का विरोध
Israel Hamas War: मिस्त्र के एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि उनके देश ने सिनाई प्रायद्वीप में गाजा से बड़ी संख्या में फलस्तीनियों के आने की आशंका से सीमा पर हजारों सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। बता दें मिस्त्र ने दशकों पहले इजरायल के साथ शांति समझौता किया था। लंबे समय से एक क्षेत्रीय मध्यस्थ के रूप में काम कर रहा है। वह फलस्तीनियों को क्षेत्र में फिर से बसाने का विरोध कर रहा है। वहीं, उसने इजरायल के अल्टीमेटम को अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार कानूनों का उल्लंघन बताया है।

फलस्तीनी नेता और जार्डन के किंग से ब्लिंकन मिले
Israel Hamas War: हमास की प्रतिद्वंद्वी फलस्तीनी अथॉरिटी के प्रेसिडेंट महमूद अब्बास ने जार्डन में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से कहा कि गाजा में फलस्तीनियों का जबरन विस्थापन 1948 की पुनरावृत्ति की जाएगी, जब हजारों फलस्तीनी उस जगह से भागे थे या उन्हें खदेड़ा गया था, जो अब इजरायल है। ऐसे शरणार्थियों के अधिकांश गाजावासी वंशज हैं। अब्बास ने गाजा में तुरंत सहायता भेजने की मंजूरी का आह्वान किया। ब्लिंकन ने शुक्रवार को जार्डन के ¨कग अब्दुल्ला और कतर में प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से मुलाकात की थी। उनका सऊदी अरब, मिस्त्र और संयुक्त अरब अमीरात जाने का भी कार्यक्रम है।

लेबनान की निगरानी चौका पर गोलाबारी
Israel Hamas War: इजरायल ने लेबनानी सेना की निगरानी चौकी पर शुक्रवार को गोलाबारी की। इजरायली सेना ने कहा कि उसने एक संदिग्ध सशस्त्र घुसपैठ के जवाब में गोलीबारी की, जिसे बाद में झूठा पाया। लेबनान के सरकारी मीडिया के मुताबिक यह गोलाबारी अल्मा अल-शाब और धायरा के पास की गई थी। दोनों जगहों पर पिछले सप्ताह बार-बार झड़प हुई थी। दक्षिण लेबनान में काम के दौरान एक पत्रकार की मौत हो गई। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।

संघर्ष में किसी और के जुड़ने के संकेत नहीं : अमेरिका
Israel Hamas War: अमेरिका ने कहा कि इस बात के संकेत नहीं हैं कि इजरायल-हमास संघर्ष में कोई और देश या संगठन जुड़ने पर विचार कर रहा है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जान किर्बी ने कहा कि हमने अन्य कोई बाहरी ताकत नहीं देखी, जिसने इस संघर्ष को व्यापक और गहरा करने की इच्छा या तत्परता का संकेत दिया हो।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट