Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Israel Hamas War: इजराइल ने गाजा पर किया हमला, 704 फिलीस्तीनियों की मौत, अनाज, पानी समेत सभी जरूरी चीजों की सप्लाई भी रोकी

इजराइल ने गाजा पर किया हमला, 704 फिलीस्तीनियों की मौत, अनाज, पानी समेत सभी जरूरी चीजों की सप्लाई भी रोकी israel
Israel Attack on Gaja: इजराइल(Israel) ने गाजा पर हमला कर दिया है। इसके साथ ही वहां अनाज, पानी, ईंधन समेत जरूरी चीजों की सप्लाई रोक दी है। इजराइल(Israel) उस पर लगातार बमबारी कर रहा। इस भयानक लड़ाई में 704 फिलीस्तीनियों की मौत की सूचना है। वहीं, इजराइल के हेल्थ ऑफिशियल्स के मुताबिक 900 इजराइली भी मारे गए हैं। वेस्ट बैंक पर 17 फिलीस्तीनी आतंकी और हेजबुल्लाह के 4 फाइटर मार गिराए गए हैं। हेजबुल्लाह लेबनान बॉर्डर से इजराइल पर हमले कर रहा, जिसके जवाब में इजराइल ने मिसाइल दागे हैं।

इजराइल(Israel) मिलिट्री ने गाजा की दीवार पर फुल कंट्रोल का ऐलान किया है। फिलीस्तीन और हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रहे। इजराइल(Israel) मिलिट्री के प्रवक्ता ने बताया कि 24 घंटे में गाजा की 40 किलोमीटर दीवार के पास घुसपैठ नहीं हुई है, लेकिन हमास के कई फाइटर अब भी इजराइल की सीमा में हैं। बता दें शनिवार को हमास ने इजराइल(Israel) पर हमले के लिए दीवार को 20 जगहों पर तोड़ा था। यह दीवार इजराइल(Israel) के सिक्योरिटी बैरियर के रूप में जानी जाती है।

हमास वाले एरिया में 100 परिवार बंधक

इजराइल मिलिट्री का कहना है कि गाजा में हमास वाले एरिया में 100 परिवारों और उनके लोग बंधक बनाए गए हैं। इजराइल ने बताया है कि हमास ने 100-150 लोगों को बंधक बनाया है। इजराइल सिक्योरिटी फोर्स के लोग बंधक बनाए गए हैं। इजराइल की मिलिट्री बंधकों को वापस लाने के लिए तैयारी की है। इस बीच गाजा के एक मंत्री ने दोनों से अपील की कि मेडिकल सुविधाओं के लिए सुरक्षित पैसेज उपलब्ध कराया जाए।

हमास वाले एरिया में 100 परिवार बंधक israel

हमास ने थाइलैंड के 18 नागरिकों को मार डाला

मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि हमास ने थाइलैंड के करीब 18 लोगों को मार डाला है। करीब 10 महिलाएं और पुरुषों को बंधक बनाया है। रिपोर्ट में बताया है कि थाइलैंड के 3000 लोगों को अपने देश लौटने का फरमान सुनाया गया है। 12 अक्टूबर को 15 थाईलैंड निवासी अपने देश पहुंच सकते हैं।
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट