Mradhubhashi
Search
Close this search box.

International Trade Fair: दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में छाई मांडू प्रिंट (Mandu Print) और कलाकृतियों

International Trade Fair

International Trade Fair: 14 नवंबर से 27 नवंबर तक चलने वाले 42 वे अंतरराष्ट्रीय मेले में कला प्रेमी पसंद कर रहे मांडू प्रिंट

International Trade Fair: कपिल परिख/मांडू – नई दिल्ली में चल रहे 42 में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में मध्य प्रदेश के धार जिले की ऐतिहासिक पर्यटन नगरी मांडू की बाग प्रिंट को कला प्रेमी खूब पसंद कर रहे हैं। व्यापार मेले में लगे स्टाल पर मांडू के साथ बाग प्रिंट को भी महत्व मिल रहा है।मांडू से जुड़ी कलाकृतियों को भी लोग खरीद रहे हैं। मेले में पहुंचे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने मांडू प्रिंट को समझा और इसके प्रोत्साहन की बात कही है

International Trade Fair: दिल्ली में मांडू की कलाकार नेहा जायसवाल और उनके नेहा बाग प्रिंट स्वयं सहायता समूह द्वारा दिल्ली के व्यापार मेले में स्टॉल लगाया गया है। गौरतलब की की मांडू और बाघ प्रिंट देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अमित छाप छोड़ चुकी है। जिला प्रशासन द्वारा भी उनके प्रमोशन के लिए लगातार काम किया जा रहा है।

International Trade Fair: कलाकार नेहा जायसवाल ने बताया कि मांडू और बाघ प्रिंटमें हम रासायनिक रंगों का उपयोग नहीं करते प्राकृतिक रंगों से इनके वस्त्रो का निर्माण होता है। यह पूरी तरह इको फ्रेंडली है। यहांअंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोग हमसे कल के विषय में जानकारी ले रहे हैं और मांडू प्रिंट के परिधान और कलाकृतियां भी खरीद कर अपने साथ ले जा रहे हैं।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट