Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर पुलिस ने की सराहनीय पहल शुरू,असहाय लोगों का करवा रही वैक्सीनेशन

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में पुलिस द्वारा सख्ती की खबर तो सभी जगह देखी जा सकती है, लेकिन विजय नगर पुलिस मानवता के आधार पर थाना क्षेत्र के असहाय बुजुर्ग व कम पढ़े लिखे लोगों का वैक्सीनेशन कराती हुई नजर आ रही है रजिस्ट्रेशन से लेकर आने जाने तक पुलिस द्वारा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

विजय नगर पुलिस ने उठाया बुजुर्गो को वेक्सिनेशन कराने का जिम्मा

विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी सुरक्षा समिति के सदस्यों से बैठक करने के बाद थाना क्षेत्र में असहाय बुजुर्ग व अन्य लोगों से मिलकर वैक्सीनेशन की अपील करते नजर आ रहे हैं। वैक्सीनेशन में सबसे बड़ी समस्या बुजुर्गों को आ रही थी क्योकि वह वैक्सीनेशन से काफी डर रहे थे ,और सेंटर तक नहीं पहुंच पा रहे थे इसी के साथ ऐसे कुछ और भी लोग थे जिन्हें पढ़ना लिखना नहीं आता था और टेक्नोलॉजी के उपकरण नहीं चला पा रहे थे। ऐसे लोगों के लिए विजय नगर पुलिस के द्वारा सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई ।

थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि बीमारी से यदि लड़ना है तो वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। इस कारण से हम अपने थाना क्षेत्र में असहाय लोगों के लिए कुछ कर सके यह हमारे लिए काफी अच्छी ड्यूटी होगी क्योंकि हम इसी जनता के बीच में रहते हैं और जनता की सेवा के लिए ही काम करते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट