Mradhubhashi
Search
Close this search box.

वंदे भारत ट्रेन में पीछे छूटा इंदौर पहले भोपाल से चलाने की तैयारी, इंदौर के यात्री भी भोपाल होकर इस ट्रेन में सवार हो सकते हैं?

वंदे भारत ट्रेन में पीछे छूटा इंदौर पहले भोपाल से चलाने की तैयारी, इंदौर के यात्री भी भोपाल होकर इस ट्रेन में सवार हो सकते हैं?

इंदौर। देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत के मामले में इंदौर भोपाल से पिछड़ता दिख रहा है।

बतादे कि रेल मंत्रालय ने आंतरिक रूप से भोपाल से नई दिल्ली के बीच मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। ट्रेन का संभावित शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आगामी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल यात्रा के दौरान इस ट्रेन की सौगात दे सकते हैं। इंदौर के यात्री भी भोपाल होकर इस ट्रेन में सवार हो सकते हैं।

पहले माना जा रहा था कि इंदौर से जबलपुर और इंदौर से जयपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन सबसे पहले चलेगी। या तो जबलपुर वंदे भारत ट्रेन पहले चलेगी या फिर दोनों ट्रेन एक साथ चलाई जाएंगी। हालांकि, इन दोनों ट्रेनों के बजाय अब रेल मंत्रालय रानी कमलापति-नई दिल्ली वंदे भारत चलाने की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है।

पहले उम्मीद थी कि भोपाल-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस की जगह वंदे भारत चलाई जाएगी, लेकिन रेलवे ने तय किया है कि इन दोनों शहरों के बीच अलग से वंदे भारत चलाई जाए। शताब्दी एक्सप्रेस नई दिल्ली से सुबह चलकर दोपहर में भोपाल आती है और फिर भोपाल से चलकर रात में नई दिल्ली पहुंचती है। अब चलने वाली वंदे भारत ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से सुबह चलेगी और दोपहर में नई दिल्ली पहुंचेगी और एक घंटे बाद फिर रवाना होकर रात में रानी कमलापति आ जाएगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट