Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गैंगस्टर अतीक अहमद बोला- किस बात का डर, मीडिया के सामने सेलिब्रिटी की तरह हिलाया हाथ | 850 किमी का तय किया सफर

गैंगस्टर अतीक अहमद बोला- किस बात का डर, मीडिया के सामने सेलिब्रिटी की तरह हिलाया हाथ | 850 किमी का तय किया सफर

गैंगस्टर अतीक अहमद को UP पुलिस गुजरात के साबरमती जेल से UP के प्रयागराज लेकर जा रही है। काफिला यूपी में दाखिल हो चुका है। यूपी में दाखिल होने से पहले काफिले की एक गाड़ी से गाय टकरा गई। गाय की मौत हो गई है। इससे पहले काफिला एमपी में शिवपुरी के पास रुका था। जब अतीक वैन से उतर रहा था, तब उससे पूछा गया कि क्या आपको डर लग रहा है? तो गैंगस्टर बोला- किस बात का डर। अतीक को ले जा रहे इस काफिले ने अब तक 15 घंटे यानी रविवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 8 बजे तक करीब 850 किमी का सफर तय कर लिया है। UP पुलिस अतीक को रविवार शाम को 6 बजे साबरमती जेल से लेकर निकली थी।

लघुशंका के लिए उतरा अतीक

काफिले के साथ कई मीडिया की टीम भी चल रही है. अतीक अहमद के काफिले को मध्य प्रदेश के शिवपुरी से करीब 30 किलोमीटर पहले रोका गया. काफिला रुकने के बाद पहले पुलिसकर्मी गाड़ी से उतरे. इसके बाद काला कपड़ा और सफेद पगड़ी पहने अतीक अहमद गाड़ी से उतरा. इस दौरान अतीक ने हाथ भी हिलाया. अतीक अहमद को वॉशरूम जाना था, जिसके लिए काफिले को बीच सड़क पर रोका गया. इस दौरान चारों तरफ पुलिस के जवान तैनात हो गए. गाड़ी से उतरने के बाद अतीक अहमद वॉशरूम के लिए गया. नांदेड़ के बाद पहली बार अतीक के काफिले को रोका गया. इस दौरान मीडियाकर्मियों ने अतीक से बात करने की कोशिश की लेकिन उन्हें ऐसा करने से रोक दिया गया.

अतीक के साथ 30 हथियारबंद जवान

अतीक को प्रयागराज के MP-MLA स्पेशल कोर्ट में 28 मार्च को पेश किया जाएगा। प्रयागराज लाने के दौरान अतीक STF की वैन में करीब 1300 किलोमीटर का रास्ता तय करेगा। सफर 22 से 24 घंटे का है। पुलिस ने पहले रूट सार्वजनिक नहीं किया, लेकिन बाद में पता चला कि अतीक को हिम्मतनगर-शामलाजी के रास्ते राजस्थान, MP होते हुए प्रयागराज के लिए ले जाया जा रहा है। काफिले की सुरक्षा के लिए दो वैन में करीब 30 हथियारबंद जवान मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट