Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर भ्रष्ट मानचित्रकार की कलाकारी उजागर, उज्जैन EOW ने मारा छापा

उज्जैन।  गुरुवार सुबह 6:00 बजे उज्जैन EOW विभाग द्वारा देवास में पदस्थ टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के मानचित्र कार के घर छापामार कार्रवाई की गई थी। गुरुवार को 14 घंटे चली सर्चिंग की कार्रवाई में कई अहम दस्तावेज ईओडब्ल्यू विभाग को मिले हैं, जिसमें वर्ष 2031 की इंदौर व देवास की मास्टर प्लानिंग के नक्शे भी विजय दरियानी के घर से बरामद हुए हैं।

कार्रवाई को लेकर बताया जा रहा है कि ईओडब्ल्यू उज्जैन ने गुरुवार को देवास के नगर तथा ग्राम निवेश विभाग में पदस्थ मानचित्रकार विजय कुमार दरयानी के यहां आय से अधिक मामले को लेकर देवास व इंदौर स्थित ठिकानों पर छापे मारे। अधिकारियों के अनुसार कार्रवाई के दौरान टीम को करोड़ों रुपये की बेहिसाब संपत्ति मिली है।

इंदौर के पाश इलाके आशीष नगर में दो तीन मंजिला मकान, जोडियक काम्प्लेक्स में दुकानें, गांव नायता मुंडला में 6500 स्क्वेयर फीट का फार्म हाउस, कल्पना लोक कालोनी में फ्लैट सहित अन्य जगहों पर भी संपत्ति की जानकारी मिली है। इसके अलावा आशीष नगर स्थित मकान में लाकर से 19 लाख रुपये व सोने-चांदी के जेवरात मिले हैं। शासकीय दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।

EOW एसपी दिली सोनी के अनुसार दीपक के घर में इंदौर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की कई फाइलें बरामद हुई है, जबकि विजय दरियानी का 5 वर्षों पहले ही इंदौर से देवास तबादला हो चुका था। इसके बावजूद भी इंदौर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की फाइलें मिलना कई सवालिया निशान खड़े करती है, जिसके लिए अब EOW विभाग एक पत्र के माध्यम से यह जानकारी लेगा कि इंदौर ऑफिस में वह कितने कर्मचारी और अधिकारी है जो कि विजय दरियानी के लगातार संपर्क में थे।

EOW एसपी दिलीप सोनी ने बताया कि दरियानी के घर से इंदौर से संबंधित कई फाइलें मिली हैं। इसके चलते उसके खिलाफ पद के दुरुपयोग का केस अलग से दर्ज किया जा रहा है। वहीं वह किन लोगों के साथ मिलकर देवास में रहते हुए भी इंदौर में खेल कर रहा था, उनके बारे में उससे पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा छापे के दौरान उसके घर से ऐसे कई दस्तावेज मिले हैं, जो दूसरों के नाम पर हैं। इन सभी लोगों को नोटिस दिया गया हैं। जांच के बाद ऐसे सभी लोगों को भी आरोपी बनाया जाएगा।

मानचित्रकार दरयानी करीब चार साल से देवास में पदस्थ था। पांच सदस्य टीम सुबह करीब 10 बजे देवास स्थित उसके कार्यालय पहुंची, जहां दस्तावेज खंगाले। दरयानी देवास के आफिस की तरह ही इंदौर में अपने घर पर समानांतर आफिस संचालित कर रहा था। उसके घर से नए प्रोजेक्ट के कागज मिले हैं। कुछ नक्शे व दस्तावेज भी टीम के हाथ लगे हैं। पूरी कार्रवाई के लिए पांच टीमों का गठन किया गया था। इसमें करीब 45 सदस्य शामिल थे।

मृदुभाषी के लिए इंदौर से चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट