Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर निगम आयुक्त द्वारा सरवटे बस स्टैंड को लेकर होगी विशेष बैठक

इंदौर। शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनाई गई सरवटे बस स्टैंड की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। आगामी बैठक में यातायात बसों का आवागमन सहित यात्रियों की सुविधाओं को लेकर चर्चा की जाएगी।

इंदौर के मध्य क्षेत्र में स्थित सरवटे बस स्टैंड की भव्य इमारत का कार्य अंतिम दौर में चल रहा है, यहां से कई राज्यों सहित प्रदेश के जिलों में बसे संचालित की जाना है। इसको लेकर नगर निगम आयुक्त द्वारा बताया गया कि 5 जनवरी को बस संचालकों सहित यातायात विभाग के साथ बैठक आयोजित की जाना है। बैठक को लेकर सरवटे बस स्टैंड से जुड़े तमाम विभागों को भी सूचित किया गया है, ताकि जब बस स्टैंड की शुरुआत की जा सके तो यात्रियों की तमाम सुविधाओं का ध्यान रखा जा सके।

बता दे सरवटे बस स्टैंड से प्रदेश के तमाम जिलो सहित अन्य राज्यो की भी बस संचालित होती है जिसके कारण बसें शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरती है फिलहाल इन सभी मुद्दों पर बैठक में किस तरह की चर्चा होती है वह आने वाले समय ही बताएगा।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेई की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट