Mradhubhashi
Search
Close this search box.

India-China Tension: चीन ने लद्दाख सीमा पर तैनात किए 60,000 सैनिक, भारत ने दिया ऐसा जवाब

India-China Tension: लगातार जारी बातचीत के बावजूद भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। चीन ने लद्दाख सीमा पर करीब 60,000 सैनिकों की तैनाती की है और लगातार तनावग्रस्त इलाके में आधारभूत ढांचा मजबूत करने में लगा हुआ है।

सीमावर्ती इलाकों में कर रहा निर्माण

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक चीन भारत से लगी सीमा पर अपने सैनिकों की संख्या बढ़ा रहा है। इससे पहले चीन ने गर्मियों के मौसम में लद्दाख से जुड़ी हुई सीमा पर अभ्यास के लिए अपने सैनिकों की संख्या में इजाफा किया था। उस वक्त प्रशिक्षण लेकर वापस लौट गए थे, लेकिन इसके बावजूद चीन ने संवेदनशील इलाकों में उसने लगभग 60,000 सैनिकों की संख्या को बरकरार रखा है। सैन्य सूत्रों के मुताबिक चीन सीमा पर लगातार तनाव बढ़ा रहा है। चीन अपनी स्थिति की मजबूत करने के लिए दौलत बेग ओल्डी क्षेत्र के सामने और पैंगोंग झील क्षेत्र के पास चीन सीमा पर लगाातार नई सड़कों का निर्माण कर रहा है।

भारत भी कर रहा तैयारी

वहीं भारत ने भी चीन के इरादों को भांपते हुए सीमावर्ती इलाकों में काफी काम किया है और सीमा पर अपने इंफ्रास्ट्रकचर के निर्माण पर काफी तेजी से काम कर रहा है। भारतीय सेना ने आतंकवादी रोधी राष्ट्रीय राइफल की टुकडियों को लद्दाख के ईस्टर्न फ्रंट पर तैनात कर दिया है। पहाड़ी इलाकों में सेना और हथियारों की पहुंच के लिए रास्तों को सुगम बनाया जा रहा है। ताकि सीमा पर किसी भी अप्रिय स्थिति के दौरान बिना किसी रुकावट के सैनिकों को भेजा जा सके। सैन्य सूत्रों का कहना है कि भारत किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने में सक्षम है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट