Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अरुणाचल में घुसे चीनी सैनिकों को भारतीय फौजियों ने बनाया बंधक, वार्ता के बाद छोड़ा

नई दिल्ली: चीन ने एक बार फिर सीमा पर घुसपैठ की कोशिश की है। भारतीय सैनिकों ने चीन की इस हिमाकत का करारा जवाब दिया और चीन नाकाम होते हुए वापस लौट गया। भारतीय सीमा में घुसे चीनी सैनिकों को भारतीय सैनिकों ने खदेड़ दिया।

खाली बंकरों को पहुंचाया नुकसान

भारतीय सीमा में अतिक्रमण की घटना पिछले हफ्ते अरुणाचल प्रदेश में हुई। चीनी सैनिकों ने बुमला और यांग्त्से दर्रे के बीच घुसकर भारतीय सीमा पर बने खाली बंकरों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन सतर्क भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए सीमापार जाने के लिए मजबीर कर दिया। सूत्रों के मुताबिक भारतीय जवानों ने चीन के सैनिकों को अस्‍थायी रूप से पकड़ भी लिया था, लेकिन स्‍थानीय सैन्‍य कमांडर स्‍तर की बातचीत के बाद मामले को शांत किया गया और उसके बाद चीनी सैनिकों को छोड़ दिया गया।

उत्तराखंड में भी हुई थी घुसपैठ

इस मामले में सेना का कहना है कि दोनों देशों के गश्ती दल आपस में टकराये थे, हालांकि सेना मामले को तवज्जो देने के मूड में नहीं हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इससे पहले चीन के 100 सैनिक 30 अगस्त को उत्तराखंड के बाराहोटी सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा को पारकर आ गए थे, लेकिन कुछ घंटे बिताने के बाद वापस लौट गए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट