Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पाकिस्तान को एफ-16 लड़ाकू विमान देने पर अमेरिका के फैसले का भारत ने किया विरोध

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड आॅस्टिन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। इस दौरान राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को एफ-16 लड़ाकू विमान देने के अमेरिका के फैसले का विरोध किया। भारत ने पहले ही अमेरिका के इस फैसले पर चिंता जताई थी, लेकिन वाइडेन प्रशासन नहीं माना।

राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मैंने पाकिस्तान के एफ-16 बेड़े के लिए पैकेज प्रदान करने के हाल के अमेरिकी निर्णय पर भारत की चिंता व्यक्त की। हमने तकनीकी और औद्योगिक सहयोग को मजबूत करने और उभरती प्रौद्योगिकियों में सहयोग के तरीकों पर भी चर्चा की। बता दें, अमेरिका का कहना है कि इन लड़ाकू विमानों के बेड़े से पाकिस्तान को आतंकवाद रोधी अभियान में मदद मिलेगी। बाइडन प्रशासन ने 8 सितंबर को पाकिस्तान को एफ-16 युद्धक विमानों के लिए 45 करोड़ डॉलर की मदद देने की मंजूरी दी थी।

बाढ़ पीड़ित पाक को मदद मुहैया कराने के लिए अमेरका ने भेजे 10 मिशन

इस बीच, पाकिस्तान की भयावह बाढ़ ने जहां बड़ी संख्या में लोगों को बेघर कर दिया है, वहीं 1400 से लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इस स्थित से अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां च्चतित हो गई हैं। इस बीच, अमेरिका ने कहा है कि उसने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 10 मिशन पाकिस्तान भेजे हैं। जो 10 लाख पाउंड से अधिक की मानवीय मदद पाकिस्तान के लोगों में वितरित करेंगे। पेंटागन के प्रवक्ता पैट्रिक राइडर ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान में कुदरती प्रकोप से पीड़ितों के प्रति हमारी पूरी संवेदना है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट