Mradhubhashi
Search
Close this search box.

IND vs SL Live : श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली का तूफान, जड़ा 45वां शतक, 1 महीने में आई दूसरी सेंचुरी

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुक़ाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का 45वां शतक लगाया है। यह उनका लगातार दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम के ज़ोहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में शतक लगाया था। इसी के साथ विराट के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 73 शतक पूरे हो गए हैं।

Virat Kohli Networth: इधर बरस रहे थे रन और उधर पैसे, कोहली ने अब तक कमा  डाले इतने अरब - Virat Kohli Birthday know his net worth investments income  and car collection

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 46वें ओवर में 5 विकेट पर 342 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 45वें वनडे शतक बना चुके हैं। अक्षर पटेल उनका साथ दे रहे हैं। हार्दिक पंड्या 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वे कसुन रजिथा की बॉल पर वनिंदु हसरंगा को कैच दे बैठे। उनसे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल 39 रन, श्रेयस अय्यर 28 रन बनाकर आउट हुए। वहीं कप्तान रोहित शर्मा (83 रन) ने 47वां वनडे अर्धशतक बनाया। शुभमन गिल (70 रन) ने 5वां वनडे अर्धशतक पूरा किया।

दिवाली के दिन श्रीलंका के गेंदबाज के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड, जमकर हुई पिटाई,  बल्‍लेबाजों ने बनाया मजाक-sri lanka pacer kasun rajitha registers most  expensive t20i spell ...

कसुन रजिथा ने दो विकेट लिए। धनंजया डी सिल्वा, दसुन शनाका और दिलशान मदुशंका को एक-एक विकेट मिले।रोहित-गिल के बीच शतकीय साझेदारी टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी रही है। ओपनर रोहित शर्मा ने 47वीं फिफ्टी जड़ी। शुभमन गिल ने भी अर्धशतक जमाया। दोनों ने 118 गेंद में 143 रन जोड़े।रोहित ने 27वीं बार ओपनिंग करते हुए 100+ की पार्टनरशिप की है। गिल से वे 18 बार शिखर धवन, 5 बार केएल राहुल और 3 बार अजिंक्य रहाणे के साथ भी 100 रन की साझेदारी कर चुके हैं।

IND Vs BAN India Vs Bangladesh First ODI Expected Playing XI And Match  Details | बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी भारतीय  टीम, जानिए क्या हो सकती

इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम के ज़ोहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में कोहली ने 1212 दिनों के बाद वनडे में शतक लगाया था। उस मैच में कोहली ने 91 गेंद पर 11 चौके और दो सिक्स की मदद से 113 रन बनाए थे। कोहली क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन ने सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाए हैं। वहीं वनडे में 49 शतक मारे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट