Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जनसुनवाई में आए आवेदनों का तत्काल निराकरण सकारात्मक रूप से करें- कलेक्टर सोमेश मिश्रा

झाबुआ। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन का निराकरण सकारात्मक रूप से किए जाने के निर्देश दिए है। आज अपर कलेक्टर जे.एस.बघेल, डिप्टी कलेक्टर डॉ. अभयसिह खराडी द्वारा मंगलवार को जनसुनवाई में 30 आवेदन प्राप्त किए।

जिसमें प्रार्थी नुरजी पिता पांगला ताहेड निवासी ग्राम मेंहदीखेडी  तहसील झाबुआ के द्वारा प्रस्तुत आवेदन जिसमें पटवारी के बिना दूसरों की मिली भगत से मेरे भूमि का रकबा कम कर दिया है। जिसकी जांच होना चाहिए। इसी तरह प्रार्थी बच्चू पिता होबाल सिंगाडीया निवासी ग्राम गोवाली तहसील मेघनगर द्वारा प्रस्तुत आवेदन जिसमें भूमि का बटवारा करवाना चाहता हॅू चूंकि उक्त भूमि पर अन्य लोग बेचने की कोशिश कर रहे है। जांच हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है।

ग्राम मालखंडवी के लोगो ने आवेदन किया है। जिसमें मेघनगर की ग्राम मालखंडवी में हैण्डपम्प का खनन किया जाए जिससे पानी के पीने की समस्या दूर हो सके। इसी तरह श्री बदिया पिता बादर मावी ग्राम बडलिया द्वारा भी नवीन हैण्डपम्प हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है। श्रीमती मीना पति श्री ओमप्रकाश भाठी राजगढ नाका दीनदयाल काम्पलेक्स द्वारा अत्यधिक रूप से बिजली का बिल जा रहा है लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। रिडिंग बिल भी नहीं भेजा जा रहा है। तत्काल कार्यवाही करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया है।

आज जनसुनवाई में श्री खराडी द्वारा निर्देश दिए गए कि सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर 7 दिवस के अन्दर प्राप्त प्रकरणों का निराकरण करे एवं इन आवेदन पत्रों की समीक्षा टीएल की बैठक में होगी। जनसुनवाई में जिला अधिकारी एवं शेष एस.डी.एम. राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त तहसीलदार, वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से जुडे़ थे।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट