Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Illegal Weapons factory: मनावर के बाकानेर जंगल में चल रही थी अवैध हथियारों की फैक्‍ट्री | पुलिस ने 2.68 लाख रुपए के 48 अवैध हथियार सहित जिंदा कारतूस बरामद किए

Illegal Weapons factory:

Illegal Weapons factory: आशीष यदाव/धार- जिले में दशकों से चल रहे अवैध हथियारों के कारखाने पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में मनावर के बाकानेर स्थित जंगल में पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए हथियारों की बड़ी फैक्‍ट्री पकड़ी है। पुलिस ने मौके से 48 अवैध हथियार सहित जिंदा कारतूस बरामद किए है। साथ ही हथियार निर्माण करने में इस्‍तेमाल होने वाली सामग्री भी जब्‍त की गई है। पुलिस ने मौके से चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है। इन अवैध हथियारों की कीमत 2 लाख 68 हजार रुपए बताई जा रही है।

Illegal Weapons factory: आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा क्षेत्र में अवैध हथियार बनाने व बेचने वाले आऱोपियो की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। इसी तारतम्य में एएसपी डॉ. इंद्रजीत बाकलवार के कुशल नेतृत्व में एसडीओपी धीरज बब्बर, गंधवानी व मनावर पुलिस बल के साथ बाकानेर के जंगल में अवैध रुप से संचालित की जा रही अवैध फायर आर्म्स की फैक्ट्री पर रेड मारकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार, हथियार निर्माण की सामग्री बरामद की है। मनावर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है

ये आरोपी हुए गिरफ्तार:
Illegal Weapons factory: तकदीरसिंह पिता रमेशसिंह निवासी बाकानेर थाना मनावर।
परवीन पिता नेपालसिंह निवासी सिंघाना थाना मनावर।
विकाससिंह उर्फ विक्की पिता विक्रमसिंह निवासी बाकानेर थाना मनावर।
लक्कीसिंह पिता राजेशसिंह निवासी बाकानेर थाना मनावर।

यह सामग्री हुई जब्‍त:
47 नग अवैध बारह बोर देशी कट्टे, 5 नग जिंदा कारतूस।
48 नग अवैध फायर आर्म्स व 9 जिंदा कारतूस।
1 देशी पिस्टल व 4 नग कारतूस।
3 अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री के उपकरण।


इनका रहा सहयोग

Illegal Weapons factory: कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनावर धीरज बब्बर, थाना प्रभारी मनावर कमलेश सिंगार, थाना प्रभारी गंधवानी कैलाश बारिया, एसआई नीरज कोचले, भुपेन्द्र खऱतिया, प्रकाश अलावा, राहुल चौहान, कैलाशचन्द्र मंंडलोई, एएसआई अनिता डुडवे, प्रधान आरक्षक दयाराम, संजय सौलंकी, आऱक्षक गोमिल, राघवेंद्र परमार, ललित, अरविंद, लखन निंगवाल, सुरेश, अजय, जितेंद्र जामकर, अनिल सौलंकी, महिला आरक्षक अनिता, फुलवंती का सराहनीय योगदान रहा।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट