Mradhubhashi
Search
Close this search box.

यदि आपका राशन कार्ड हो गया है गुम, इन दो तरीकों से करें अप्लाई

Ration Card: आम आदमी को रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए कई कागताज की जरूरत पड़ती है। ऐसा ही एक आपकी जरूरी जानकारी को अपने में समेटे हुए कार्ड राशन कार्ड है। राशन एक पहचान पत्र होने के साथ गरीब तबके के लोगों के लिए रोजी-रोटी का अहम जरिया भी है। इसलिए जिन लोगों के पास राशन कार्ड होता है वह इसको सजेह कर रखते हैं, लेकिन यदि यह कट- फट जाए या खराब हो जाए तो चिंता करने की जरूरत नहीं है हम आपको कुछ खास उपाय बतलाते हैं, जिससे आपको दूसरा डुप्लीकेट राशन कार्ड मिल सकता है।

ऐसे बनाएं राशन कार्ड ऑफ लाइन

नया या डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाने के लिए एक तयशुदा प्रक्रिया से गुजरना होता है। यदि आपका राशनकार्ड गुम हो गया है तो सबसे पहले आपको इसकी FIR एसे नजदीकी पुलिस स्टेशन में करवाना होगी। उस FIR की एक कॉपी आपके पास होना जरूरी है। इसके बाद क्षेत्र के डीएफएससी (जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक) के कार्यालय में जाएं। यहां पर डिपो होल्डर रिपोर्ट की जरूरत होगी। इसके साथ परिवार के हर सदस्य की दो पासपोर्ट साइज फोटो और पेनाल्टी फीस लगेगी। डुप्लीकेट राशन कार्ड जिसको डी-वाई फॉर्म भी कहा जाता है. इसको भर दें औऱ इसके साथ डिपो होल्डर रिपोर्ट, पेनाल्टी फीस की दो रसीद और परिवार के हर सदस्य का फोटो संलग्न करें। इन सारे कागताज को संबंधित कार्यालय में जमा करवा दें राशन कार्ट की जानकारी का वेरिफिकेशन किया जाएगा औऱ इसके बाद आपको सूचित किया जाएगा, जिसके बाद आपको ऑफिस जाकर अपना नया/डुप्लीकेट राशन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। यह ऑफलाइन तरीका है।

ऐसे बनाएं राशन कार्ड ऑन लाइन

ऑनलाइन प्रोसेस में राशन कार्ड बनवाने के लिए हर राज्य की अलग वेबसाइट होती है। इसके लिए सूबे की पीडीएस वेबसाइट या फिर खाद्य विभाग की साइट पर विजिट करना होगा। इस साइट पर नए राशन कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें। ऑनलाइन फार्म में मांगी गई समस्त जानकारी भर दें। सबमिट करने के बाद आपके पास एक रेफरेंस नंबर आएगा, जिसके जरिए आप अपने राशन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

राशन कार्ड बनवाने के लिए वेबसाइट्स

Maharashtra: https://aaplesarkar.mahaonline.gov.in/en
Rajasthan: https://food.raj.nic.in/SearchRationCardOld.aspx
Uttar Pradesh: https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx
Tamilnadu: https://www.tnpds.gov.in/
Andhra Pradesh: https://epdsap.ap.gov.in/epdsAP/epds

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट